AddText 06 05 08.13.23

अभी भी पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. हेल्थ एक्सपर्ट इस कोशिश में जुटे हैं कि जल्द से जल्द इस महामारी से लोगों को इजाद मिल सके. इस सबके बीच नागालैंड से एक दिल जीत लेने वाली तस्वीर सामने आई. वहां जुन्हेबोटो जिले के घटाशी तहसील में एक तीन साल की छोटी बच्ची खुद अपना चेकअप करवाने अस्पताल पहुंच गई, जिसे देखकर सब हैरान रह गए.

Also read: Good News : बिहार में इस तिथि को इस जिले में दस्तक देने जा रही है मानसून होगी मुसलाधार बारिश, जानिये…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्ची का नाम है लिपवी है. वो सर्दी-जुकाम से पीड़ित थी. माता-पिता खेत में काम करने गए थे. इसलिए उसने तय किया कि वो चेकअप के लिए खुद हेल्थ सेंटर जाएगी. इसी कड़ी में लिपवी ने मास्क पहना और नजदीक के कम्यूनिटी हेल्थ जांच के लिए पहुंच गई. इतनी छोटी बच्ची को हेल्थ सेंटर में देखकर डॉक्टर्स हैरान रह गए. उन्होंने पहले उससे सारी जानकारी ली फिर उसकी जांच की.  

Also read: खुशखबरी : बिहार में एका-एक इतना रुपया सस्ता हुआ डीजल और पेट्रोल जानिये क्या है ताजा कीमत

सोशल मीडिया पर भी इस बच्ची की खूब चर्चा हो रही है. नन्ही लिपवी की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर यूजर @YepthomiBen ने लिखा, ‘जब मेडिकल स्टाफ ने 3 साल की लिपवी को हेल्थ सेंटर में देखा तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई. कथित तौर पर बच्ची को सर्दी-जुकाम के लक्षण थे, लेकिन उसके माता-पिता काम के लिए धान के खेत में जा चुके थे. ऐसे में लिपवी ने खुद स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपना चेकअप कराने फैसला किया. अब बच्ची की डॉक्टर के साथ वाली तस्वीर इंटरनेट पर छा चुकी है. लोग इस पर किस तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं, आप यहां खुद पढ़िए:

Also read: सफ़र कीजिये वन्दे भारत एक्सप्रेस से बचाएगी आपको पुरे 50 मिनट का समय, इस रूट पर होने जा रही है शुरू

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...