n4nf2cceb50 d724 4a2d 8c54 d5d50cc67092 01

मई खत्म होकर जून शुरू होते ही चिलचिलाती धूप कहर बरपाने लगी है। बिहार राज्य में भी दिनों दिन मौसमी पारा चढ़ता जा रहा है। बता दें कि पिछले दिन “यास” चक्रवात तूफान के लकारण लोगों ने गर्मी से हल्की फुल्की राहत की सांस ली थी। लेकिन, अब लोगों को गर्मी सताने लगी है। मौसम विभाग की मानें तो पिछले 4 दिनों तक बिहार के लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार इस साल सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं। जिस कारण बिहार में 14 जून तक मानसून आने का असार है।

Also read: जाना चाहते है मुंबई तो जान लीजिये यह खबर रेलवे ने कर दिया वादा एलान चलाने जा रही है 8 विशेष ट्रेन, जानिये रूट और टाइमिंग

पूरे बिहार में बढ़ते तापमान को लेकर लु अलर्ट हुआ जारी मौसम विभाग ने मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। बिहार में अभी और तापमान बढ़ने का असार है। बताया जा रहा है कि अगले दो दिनों में तापमान मे दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। आपदा विभाग ने भी लू का अलर्ट पूरे बिहार में जारी किया है। विभाग ने कहा कि गर्मी और से बचने के लिए लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।

Also read: Train News : भागलपुर से दिल्ली के बीच चलेगी विशेष ट्रेन जान लीजिये क्या होगी रूट और समय सारणी

वहीं आइएमडी के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मॉनसून ने केरल में तीन दिन देरी से दस्तक दी है, लेकिन ऐसा नहीं है कि तीन दिन की देरी से मॉनसून बिहार में भी पहुंचेगा। जानकारी के मुताबिक आइएमडी ने प्रारंभिक पूर्वानुमान में बिहार में मॉनसून पहुंचने की तिथि 14 जून है। बताया जा रहा है कि पूरा प्रदेश शुष्क हो रहा है। राज्य के कई इलाकों में थंडस्ट्रॉम का प्रकोप जारी है। अगले तीन-चार दिन बारिश होने की संभावना नगण्य ही है।

Also read: आने वाले समय में सहरसा और मुजफ्फरपुर से भी चलेगी वन्दे भारत ट्रेन जान लीजिये क्या होगी रूट एवं किराया

Also read: अगर आपके भी पंखे नहीं दे रही है हवा कर दीजिए एक छोटा सा काम, देने लगेगी AC जैसी फर्राटेदार हवा, जानिये….

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...