AddText 06 03 11.59.57

पटना का मीठापुर बस स्टैंड 15 जुलाई से होगा बंद, 15 जून से इन 4 जिलों की बसें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से खुलेंगी : पटना का मीठापुर बस स्टैंड 15 जुलाई से पूरी तरीके से बंद हो जाएगा. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने आज इस संबंध में आदेश दिए हैं. उन्होंने मीठापुर बस स्टैंड को पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया में शिफ्ट करने को लेकर कई निर्देश दिए। अधिकारियों के साथ बैठक में प्रधान सचिव ने कहा कि 15 जुलाई से मीठापुर बस स्टैंड को पूरी तरह से बंद करें और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल को पूर्णतया संचालित करें.

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को अगले 48 घंटे तक नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत! इन जगहों पर होगी वर्षा?

उन्होंने कहा कि पटना शहर राजधानी होने के साथ-साथ प्रतिष्ठित अध्ययन केंद्र, आर्थिक गतिविधियां एवं चिकित्सा सुविधा का केंद्र है, ऐसे में विभिन्न जिलों एवं अन्य राज्यों से आम नागरिक बस के माध्यम से आते हैं ,अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल से पिछले वर्ष बसों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन कुछ जिलों के लिए अब तक वहां से बसों का परिचालन किया जा रहा है. सभी संबंधित पदाधिकारी इसे पूर्णतया संचालित करने की दिशा में काम करें, ताकि सभी जिलों की बसें यहां से खुल सके.

Also read: Indian Railway : राजधानी दिल्ली से बिहार के लिए करना चाहते है सफर तो बढ़ गई क्‍लोन ट्रेन की अवधि मिल जायेगी आपको कन्फर्म टिकट, जानिये…

नगर विकास के प्रधान सचिव ने आदेश दिया कि 15 जुलाई से पहले जीरोमाइल से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के संपर्क पथ के चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण करें और टर्मिनल के निकट पुलिया का निर्माण 20 जून तक कर लें. बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए बुडको के प्रबंध निदेशक को कहा गया कि वे निर्बाध रूप से वहां पर ट्रॉली माउंटेड पंप की सुविधा सुनिश्चित करें ताकि काम नहीं रुके. प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि 15 जून से नालंदा, नवादा, शेखपुरा और जमुई की यात्री बसें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से संचालित करने को लेकर आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करें. इसी प्रकार धीरे-धीरे 15 जुलाई से सभी जिलों की बसों को संचालित करने का प्लान बनाएं. 

Also read: Dolly Chaiwala Viral Video : दुसरे को एक टपरी में चाय पिलाने वाला खुद बुर्ज खलीफा में पीते दिखा कॉफी, लोग बोल रहे डॉली भाई का जलवा है

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...