आज हम आपसे जिस परीक्षा की बात कर रहे है वह आपको आपके सपने तक पहुंचा सकती हैं। जी हाँ, हम आईएएस परीक्षा की बात कर रहे हैं। शायद आपका भी सपना हो की आप भी आईएएस ऑफिसर बने। अब अगर आपका यह सपना है तो आपको थोड़ा बहुत तो पता ही होगा की यह परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको कड़ी मेहनत की जरुरत होती हैं। बता दे की इस परीक्षा के कुल तीन चरण होते है जिसमे लिखित और इंटरव्यू होता हैं।

अब अगर देखा जाए तो लिखित परीक्षा तो आसानी से पास कर ली जाती हैं लेकिन जब बात इंटरव्यू की आती है तो इसे पास करना मुश्किल हो जाता हैं। क्योकि इस इंटरव्यू में आपसे क्या पूछा जाएगा.

ये आप सोच भी नही सकते। लेकिन हां आप ये तो जरूर सोच सकते है की इसमें आपसे आउट ऑफ़ बॉक्स पूछा जा सकता हैं। इसलिए आपको भी उसके लिए तैयार रहना होता है। ताकि आप इंटरव्यूअर के सारे सवालों के जवाब आसानी से दे सके।

अब इस इंटरव्यू के सवालों की बात करे उसके पहले बता दे की एक लड़की से पूछ लिया गया की, “वह क्या है जो मर्द में दो और औरत में तीन होते है?” अब यह सवाल समझों या पहेली। लेकिन यह आपका दिमाग घुमा सकती हैं। और आपको अजीब से ख्याल भी आएँगे लेकिन वैसा कुछ नहीं हैं। बता दे की इस सवाल में ही इसका जवाब हैं। इसलिए यह कह सकते है की “बूझों तो जाने”। तो चलिए हम आपको इसका जवाब देते हुए कुछ और ऐसे ही प्रश्नों से रूबरू करवाते हैं।

सवाल : 1950 में जयप्रकाश नारायण ने कौन-सी योजना बनायी थी?
जवाब : सर्वोदय योज

सवाल : लाल बहादुर शास्त्री जयंती कब मनायी जाती है?
जवाब : 2 अक्टूबर

सवाल : इक्ता प्रथा को दुबारा किसने प्रारंभ किया था?
जवाब : फिरोजशाह तुगलक

सवाल : बांग्लादेश का सबसे बड़ा पत्तन नगर कौन-सा है?
जवाब : चटगांव

सवाल : किस देश में रेलवे प्रणाली नहीं है?
जवाब : आइसलैंड

सवाल : औसत बादल का वजन कितना होता है?
जवाब : 1.1 मिलियन पाउंड (100) हाथियों के बराबर

सवाल : सौ के नोट पर कितनी भाषाएं लिखी होती हैं?
जवाब : 17

सवाल : ऐसा कौन-सा जीव है जिसकी पांच आंखें होती हैं?
जवाब : मधुमक्खी

सवाल : दुनिया में सबसे ज्यादा पीने लायक जल किस देश के पास में है?
जवाब : ब्राजील

सवाल : वह क्या है जो मर्द में दो और औरत में तीन होते है?
जवाब : शब्द मर्द में दो होते है और औरत में तीन होते है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...