बिहार पुलिस के कर्मी अब ड्यूटी के समय बेवजह मोबाइल नहीं चला पाएंगे। अगर, पुलिस के जवान और अधिकारी ड्यूटी के दौरान बेवजह मोबाइल चलाते नजर आए तो उन सभी पर कार्रवाई होगी। इसके लिए बिहार पुलिस मुख्‍यालय से आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि पुलिस मुख्यालय डीजीपी कि ओर से एक आदेश जारी किया गया है।

जिसमें कहा गया है। कि VIP सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और चौराहों पर पोस्टों पर ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी और अधिकारियों को सजग रहना पड़ता है। आदेश में आगे कहा गया कि कई बार देखने को मिलता है कि अपनी ड्यूटी के दौरान ही कर्मचारी बेवजह मोबाइल चलाते हैं.

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

या सोशल मीडिया से जुड़कर मनोरंजन करते हैं। आदेश में कहा गया कि इसके कारण पुलिसकर्मियों का ध्यान भटकता है। और इनकी कार्यक्षमता में कमी आती है। इसके साथ ही यह अनुशासनहीनता भी दिखाता है। इससे पुलिस की छवि जनता के बीच धूमिल होती है.

कठिन परिस्थिति में मिलेगी इजाजत: आगे आदेश में कहा गया है कि सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह का फोन न चलाएं। सिर्फ विशेष परिस्थितियों में इसकी इजाजत होगी। ऐसा न करने पर इसे अनुशासनहीनता माना जाएगा और कार्रवाई भी होगी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...