रंगो का त्योहार होली में घर आने जाने वाले लोगो के लिए रेलवे इस बार विशेष ट्रेन चलाएगी।

पूर्व मध्य रेल के रास्ते विभिन्न स्टेशनों से खुलने व गुजरने वाली कुल 29 ट्रेनों का परिचालन होली स्पेशल के रुप में होगी।

इसके लिए रेलवे द्वारा 29 ट्रेनों की सूची भेजी गई है।

इन सूची में बेगूसराय स्टेशन के रास्ते एक भी ट्रेन चलाये जाने की सूचना नहीं दी गई है।

इन ट्रेनों का परिचालन 20 मार्च से लेकर अप डाउन में 10 अप्रैल तक अगल-अगल तिथियों में होगी।

रेलवे द्वारा फिलहाल अगल-अगल ट्रेनों के परिचालन की अलग-अगल तिथियों की घोषणा नहीं की है।

हालांकि आरक्षण कराने के दौरान पीआरएस काउंटर पर इन ट्रेनों के परिचालन के तिर्थियों की जानकारी मिल सकेगी।

रेल सूत्रों ने बताया कि होली के दौरान कुछ और ट्रेनों का परिचालन किया जाना है।

इसके लिए भी ट्रेनों की सूची तैयार की जा रही है। यात्रियों को इस बार भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा।

02335-36 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन

02361-62 आसनसोल-सीएसटी मुंबई

03511-12 टाटानगर-आसनसोल

03509-10 आसनसोल-गोंडा

03507-8 गोरखपुर-आसनसोल

03402 दानापुर-भागलपुर,

03002 सिउड़ीवाड़ा स्पेशल ट्रेन

03501-2 आसनसोल-हल्दिया स्पेशल ट्रेन

समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन शुरू होने से जहां यात्रियों को सुविधा मिलनी शुरू हो गयी है,

वहीं दूसरी तरफ वीरान पड़े रेलवे स्टेशन पर भी रौनक बढ़ने लगी है। फिलहाल इस रेलखंड पर मात्र दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का ही परिचालन हो रहा है।

उसमें भी बोगियों की संख्या महज नौ है। रेल यात्री संघ के मोहम्मद हाशिम ने रेल मंडल समस्तीपुर के डीआरएम से मांग किया है

कि बंद शेष सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाए जिससे लोगों को यात्रा करने में परेशानी नहीं हो।

होली के मद्देनजर ट्रेनों में धीरे-धीरे भीड़ भी बढ़ने लगी है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...