तीन सौ रुपये के लिए गुस्साई महिला ने बीच सड़क पर ठेकेदार को चप्पल से पीटा.

मामला नगर थाना इलाके के जामा मस्जिद के पास की है.

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

जहां उस वक्त हंगामा मच गया जब एक महिला बीच सड़क पर ही एक पुरुष की धुनाई कर दी.

महिला  द्रावती देवी चिरैला पौथू की रहने वाली है. उसने बताया कि वह मजदूरी करते अपना गुजारा करती है. 

सदर प्रखंड के नेतलाल बिगहा निवासी अशोक कुमार ने उससे मजदूरी कराई लेकिन उसका तीन सौ रुपया रख लिया. रविवार को वह अशोक कुमार को ढूंढते हुए यहां पहुंची थी और पैसे के बारे में पूछताछ की.

इसके बाद उसने कहा कि पैसे का भुगतान हो गया है, जिसके बाद गुस्साई महिला ने चप्पल खोल कर उसे पीटना शुरू कर दिया. कुछ देर तक महिला उसे चप्पलों से पिटती रही और सैकड़ों लोग उसे देखते रहे. 

काफी समझाने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ. महिला ने कहा कि अशोक के द्वारा उससे मजदूरी कराई गई थी

और उसके तीन सौ रुपए उसने नहीं दिए. पैसे मांगने पर वह टाल रहा था. वहीं आरोपी का कहना है

कि वह पैसों का भुगतान कर दिया है और महिला बेवजह का आरोप लगा रही है. 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...