AddText 05 30 12.04.23

रिलायंसस जियो का एक नया रिचार्ज प्लान आ गया है। कीमत के हिसाब से यह Jio का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है। यह 98 रुपये का रिचार्ज प्लान है। जियो की वेबसाइट और ऐप पर दिए गए डीटेल्स के मुताबिक, 100 रुपये से कम में यह जियो का इकलौता प्रीपेड रिचार्ज प्लान है। जियो के इस नए 98 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को हर दिन 1.5GB डेटा के साथ फ्री कॉलिंग का फायदा मिलेगा। तो आइए जानते हैं कि जियो के इस प्रीपेड प्लान में और क्या-क्या बेनेफिट मिलेंगे।

Also read: दरभंगा , समस्तीपुर , जयनगर , दानापुर , आरा, डीडीयू से होते हुए उज्जैन, बांद्र टर्मिनल, नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

98 रुपये का प्लान, 14 दिन की वैलिडिटी और 21GB डेटा
रिलायंस जियो के 98 रुपये वाले इस नए प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है। प्लान में हर दिन 1.5 GB डेटा दिया जाता है। यानी, इस प्लान में आपको टोटल 21GB डेटा मिलेगा। जियो के 98 रुपये वाले प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा। यानी, आप किसी भी नंबर पर फ्री में कॉल कर सकते हैं। रिलायंस जियो के इस प्लान में आपको जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है।

Also read: Railway News : हावड़ा से गांधीधाम और गया से आनंद विहार के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये टाइम टेबल…

जियो ने बंद कर दिया था 98 रुपये वाला प्लान, अब बढ़ाया डेटा
रिलायंस जियो के पास पहले भी 98 रुपये वाला रिचार्ज प्लान था, लेकिन कंपनी ने इसे बाद कर दिया था। 98 रुपये वाला प्लान बंद होने के बाद रिलायंस जियो का शुरुआती प्लान 129 रुपये का हो गया था। हालांकि, जियो के 98 रुपये वाले प्लान को इस बार बड़े बदलाव के साथ लाया गया है। प्लान में हर दिन 1.5 GB डेटा (टोटल 21 GB) दिया जा रहा है। जबकि पहले इस प्लान में यूजर्स को टोटल 2 जीबी डेटा मिलता था।

Also read: Bullet Train Update : बुलेट ट्रेन पर आया रेल मंत्री का बड़ा बयान बताया क्यूँ प्रोजेक्ट में हो रही है देरी, जानिये…

129 रुपये वाले प्लान में टोटल 2GB डेटा
98 रुपये के बाद जियो का सस्ता प्लान 129 रुपये का है। जियो के 129 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में टोटल 2GB डेटा दिया जाता है। प्लान में 300 SMS भेजने की सुविधा के साथ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।

Also read: बिहार में होगी आंधी तूफ़ान के साथ मुसलाधार बारिश गर्मी से मिलेगी राहत, जानिये मौसम विभाग की ताजा अपडेट!

साभार :- daily bihar

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...