AddText 05 30 08.36.39

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जून के महीने में 9 सरकारी छुट्टियां निर्धारित की गई है। ऐसे में जितने भी भारत के वाणिज्यिक बैंक है उन सभी में 9 दिन छुट्टी रहेगी। यदि आप को बैंक से जुड़ा कोई भी कार्य पूरा करना है तो आप इस खबर को जरूर पढ़ें। जून के महीने में 9 दिनों तक बैंक से जुड़े सभी कार्य बाधित रहेगा।

Also read: Bullet Train Update : बहुत जल्द आपको पटरी पर दौड़ते हुए नज़र आने वाली है बुलेट ट्रेन, महज चंद मिनटों में कर पायेंगे दुसरे राज्य की सफर

अगले महीने 3 सरकारी छुट्टियां है ऐसे में दूसरा शनिवार और चौथा शनिवार मिला दिया जाए तो 5 दिन की छुट्टियां बनती है। वही 4 दिन का रविवार है जिसके चलते कुल मिलाकर 9 दिन की छुट्टियां बन रही हैं। सरकारी छुट्टी के मुताबिक 15 जून, 25 जून और 30 जून को बैंक में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं होगा।

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

विस्तार से जानें जून महीने के अवकाश जून महीने के अवकाश इस प्रकार हैं : 6 जून (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश, 12 जून (शनिवार)- दूसरा शनिवार ,13 जून (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश, 15 जून (मंगलवार)- वाईएमए डे/राजा संक्रांति (आइजोल, भुवनेश्वर), 20 जून (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश, 25 जून (शुक्रवार)- गुरु हरगोविंद जी जयंती (जम्मू और श्रीनगर), 26 जून (शनिवार)- चौथा शनिवार, 27 जून (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश, 30 जून (बुधवार)-Remna Ni (आइजोल)

Also read: Petrol Disel Price : इन जगहों पर लगातार कम रहे तेल की कीमत, इन शहरों में हो रही महंगा जाने आपके क्षेत्रो में कितनी है भाव…

यदि आप बैंक की छुट्टियों के बारे में जानना चाहते हैं तो भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी वेबसाइट पर जा सकते हैं। वेबसाइट पर इंडिया बैंक हॉलिडे की पूरी जानकारी मिलेगी। अवकाश वाले दिन बैंक के सभी ग्राहक इंटरनेटबैंकिंग का इस्तेमाल कर सारे काम निपटा सकेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक इस प्रकार है ???▶https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...