नई दिल्ली, जेएनएन। Ind vs Eng 2nd T20I Match: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में

आज शाम सात बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी।

ऐसे में कप्तान विराट कोहली कम से कम इस मैच में बदलाव करने से बचेंगे।

ऐसे में एक बार फिर से शिखर धवन और केएल राहुल ओपनिंग जोड़ी के तौर पर देखे जा सकते हैं।

कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर खेलेंगे, जबकि चौथे नंबर पर रिषभ पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे।

पांचवें स्थान के लिए श्रेयस अय्यर का स्लॉप पुख्ता है। छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर के तौर पर खेलने वाले हैं।

सातवें नंबर पर वॉशिंग्टन सुंदर दिखाई देंगे।

आठवें नंबर पर शार्दुल ठाकुर, नौवें नंबर पर अक्षर पटेल, दसवें नंबर पर भुवनेश्वर कुमार और 11वें स्थान पर युजवेंद्र चहल होंगे।

अगर कप्तान विराट कोहली कोई एक बदलाव करना चाहेंगे तो फिर शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को मौका दिया जा सकता है।

रोहित शर्मा की वापसी इस मैच में भी होने की उम्मीद नहीं है। हालांकि, तीसरे मैच में रोहित शर्मा की वापसी संभव है। इसके अलावा

इस बार टीम में चुने गए सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और राहुल तेवतिया के अलावा वरुण चक्रवर्ती को भी बारी का इंतजार करना होगा।

शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल।

जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन, सैम कुर्रन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल रशीद

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...