AddText 05 26 12.20.44

रेल विभाग ने चक्रवाती तुफान ‘‘यास’’ को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर रेल यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समस्तीपुर मंडल से होकर गुजरने वाली कई स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक रद्द करने का निर्णय लिया है।इस चक्रवाती तुफान के मद्देनजर समस्तीपुर मंडल में आगमन और प्रस्थान करने वाली प्रमुख स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किये जाने के संबंध में विभागीय जानकारी देते हुए समस्तीपुर रेल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने कहा जिन ट्रेनों को एहतियात के तौर पर रद्द किया गया है वे इस प्रकार है।

Also read: Petrol Disel Price : कम होने का नाम नहीं ले रहा है पेट्रोल-डीजल का दाम इन शहरों में इतना बढ़ा दाम, जानिये आपके क्षेत्र का क्या है हाल…

  1. 03021 हावड़ा – रक्सौल विशेष एक्सप्रेस:- यह गाड़ी हावड़ा से दिनांक 26.05.2021 को रदद रहेगी।
  2. 03019 हावड़ा – काठगोदाम विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी हावड़ा से दिनांक 26.05.2021 को रदद रहेगी।
  3. 03043 हावड़ा – रक्सौल विशेष एक्सप्रेस:- यह गाड़ी हावड़ा से दिनांक 26.05.2021 को रदद रहेगी।
  4. 03185 सियालदह – जयनगर विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी सियालदह से दिनांक 26.05.2021 को रदद रहेगी।
  5. 03158 मुजफ्फरपुर – कोलकाता विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी मुजफ्फरपुर से दिनांक 26.05.2021 को रदद रहेगी।
  6. 05234 दरभंगा – कोलकाता विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दरभंगा से दिनांक 26.05.2021 को रदद रहेगी।
  7. 03022 रक्सौल – हावड़ा विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी रक्सौल से दिनांक 26.05.2021 को रदद रहेगी।
  8. 03186 जयनगर – सियालदह विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी जयनगर से दिनांक 26.05.2021 को रदद रहेगी।
  9. 05233 कोलकता – दरभंगा विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी कोलकाता से दिनांक 27.05.2021 को रदद रहेगी।

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

Also read: Gold-Silver Price Today: गिर गया सोना का भाव तो महंगा हुई चांदी जानिये क्या है गोल्ड-सिल्वर की 10 ग्राम की कीमत

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...