हरियाणा सरकार ने कोविड-19 के इलाज के लिए योग गुरु रामदेव की पतंजलि द्वारा विकसित आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल को मरीजों के लिए मुफ्त कोविड किट में शामिल किया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि मरीजों को एक लाख कोरोनिल किट नि:शुल्क वितरित की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि कोरोनिल किट का आधा खर्च पतंजलि ने और आधा सरकार के कोविड राहत कोष से वहन किया गया है। हरियाणा सरकार के फैसले के बाद बाबा रामदेव ने कहा दूसरे राज्यों को भी हरियाणा से सबक लेते हुए आम लोगों के बीच कोरोनिल किट का वितरण करना चाहिए। वैसे भी पतंजलि अपने सहयोग के लिए प्रतिबदध है।

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने ट‍्वीट करते हुए अपने फैसले की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा – हरियाणा में कोविड मरीजों के बीच एक लाख पतंजलि की कोरोनिल किट मुफ्त बांटी जाएंगी । कोरोनिल का आधा खर्च पतंजलि ने और आधा हरियाणा सरकार के कोविड राहत कोष ने वहन किया है।
कोरोनिल किट को पिछले साल 23 जून को लॉन्च किया गया था। इसमें तीन आइटम शामिल हैं- कोरोनिल टैबलेट, स्वरसारी वटी और अनु तैला।

रामदेव ने कहा कि पतंजलि सरकार का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है और अन्य राज्यों से भी इसी तरह की पहल करने का आग्रह किया। उन्होंने अनिल विज के ट‍्वीट करते हुए रिट‍्वीट किया- हरियाणा सरकार की तरह दूसरी केंद्र व राज्य सरकारों को भी कोरोनामुक्ति की ऐसी पहल के लिए आगे आना चाहिए। पतंजलि अपने सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...