AddText 03 14 07.59.45

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि आज वह अपने प्रोडक्शन की फिल्में ‘एनएच10’, ‘परी’,

‘फिल्लौरी’, ‘बुलबुल’, ‘पाताल लोक’ के बगैर खुद की कल्पना भी नहीं कर सकतीं.

उन्होंने कहा, “मुझसे कहा गया था कि मुझे अपने एक्टिंग करियर पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहिए

और प्रोडक्शन के क्षेत्र में जाकर मन को भटकाना नहीं चाहिए. आज मैं ‘एनएच10’, ‘परी’, ‘

फिल्लौरी’, ‘बुलबुल’, ‘पाताल लोक’ और अपने कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बगैर खुद की कल्पना भी नहीं कर सकती.”

उन्होंने कहा, “प्रोड्यूसर के रूप में मेरा सफर ‘एनएच10’ के साथ शुरू हुई थी और

यह आगाज किसी धमाके की तरह था. मैं इतना ही बता सकती हूं कि बतौर प्रोड्यूसर मुझे कुछ भी पता नहीं था.”

उसने कहा, “ये मेरा सौभाग्य है कि दर्शकों को क्लटर-ब्रेकिंग कंटेंट देने के मेरे विजन और पैशन को साझा करने वाला मेरा भाई कर्णेश (शर्मा) मेरे साथ था.

मेरे दिमाग में ढेर सारे सपनों का बसेरा था और मेरे भाई ने वाकई मेरा सपोर्ट किया और

कंटेंट से जुड़ी अपनी सशक्त संवेदनाएं सामने लेकर आए. हम एक कमाल की टीम थे और अब भी हैं.”

अनुष्का ने जब यह कदम उठाने का फैसला किया था, उस समय वह सिर्फ 25 साल की थीं.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...