AddText 05 23 10.27.29

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था। इस कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा धनराशि बोर्ड से ग्रेड ए के खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये सालाना मिलेगी जो कि पुरुष क्रिकेटर्स को मिलने वाली धनराशि से बेहद कम है।

पुरुष क्रिकेटर्स को ग्रेड ए प्लस के तहत सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं। इसके बाद ए ग्रेड में मौजूद खिलाड़ियों को 5 करोड़, बी ग्रेड में मौजूद खिलाड़ियों को 3 करोड़ और सी ग्रेड में मौजूद खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपए मिलते हैं। यानी सी ग्रेड में आने वाले पुरुष खिलाड़ियों को ए ग्रेड में आने वाली महिला क्रिकेटर्स से ज्यादा पैसे मिलते हैं।

बता दें कि बीसीसीआई ने 19 महिला खिलाड़ियों को सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिए जाने की घोषणा की थी। स्मृति मंधाना के अलावा हरमनप्रीत कौर और पूनम यादव को ग्रेड ए में जगह मिली है। इन तीन खिलाड़ियों को सालाना 50-50 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं इसके बाद ग्रेड बी में मौजूद खिलाड़ियों को 30 लाख रुपए और ग्रेड सी में मौजूद खिलाड़ियों 10 लाख रुपए सालाना मिलेंगे।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...