AddText 03 02 09.10.28

राज:यह झरने से गिरता लावा नहीं, पानी पर पड़ने वाली सूरज की किरणों से नारंगी चमक बिखेर रहा ‘फायरफॉल’

अमेरिका की योसेमाइट वैली में मौजूद ‘फायरफॉल’ कहे जाने वाले चमकीले नारंगी झरने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसे झरने से गिरता हुआ लावा बता रहे हैं। नेशनल पार्क सर्विस का कहना है,

ऐसा फरवरी में होता है। फरवरी महीने के आखिरी 2 हफ्तों में झरना पीछे से आ रही सूरज की रोशनी के कारण चमकते नारंगी रंग का दिखाई पड़ता है।

योसेमाइट वैली में 2 हजार फुट का झरना देखने के लिए इस साल लोग यहां नहीं आ पा रहे हैं।

कोरोना के कारण ऑनलाइन बुकिंग के बाद एक तय संख्या में लोगों को एंट्री मिल रही हैं।

साल-दर-साल यहां लोगों की संख्या को घटाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां पर्यटकों और फोटोग्राफर्स की संख्या अधिक होने पर चट्‌टान को नुकसान पहुंच रहा है, इसलिए संख्या सीमित की गई।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...