01 6

मामला गोपालगंज के तहत आने वाले कटेया थाना अंतर्गत पड़रिया गांव का है. यहां एक युवती का युवक के साथ 6 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच प्रेमिका प्रेमी की बच्चे की मांग बन गई. मामले ने तूल पकड़ा. प्रेमिका प्रेमी से शादी के लिए दबाव बनाने लगी. लेकिन वह बार-बार इंकार कर दे रहा था.

Also read: बिहार के पटना, गया, समस्तीपुर बरौनी के साथ-साथ इन जगहों से चलाई गई समर स्पेशल ट्रेन मिल रहा कन्फर्म टिकट

जिसके बाद गांव में ही पंचायत हुई. दोनों पक्षों से लोगों ने आपस में सुलह किया कि दोनों की तुरंत शादी करवा दिया जाय. चूकी राज्य में लॉकडाउन का माहौल चल रहा है. ऐसे में दोनों की स्थानीय स्तर पर एक मंदिर में सादगीपूर्ण माहौल में विवाह करा दिया गया और दोनों प्रेमी युगल साथ जीने तथा साथ मरने की कसमों के साथ हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गए. इस घटना के बाद इलाके के लोगों ने वर पक्ष के लोगों को शाबाशी दी है.

Also read: बिहार के बेटी का UPSC में जलवा अच्छे मार्क्स लाकर पुरे प्रदेश में अपने माता-पिता सहित गाँव समाज का मान सम्मान बढाया!

Also read: Dhanbad Anand Vihar Train: यात्रिगन कृपया ध्यान दे धनबाद से आनंद विहार के लिए एक-एक फेरे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, जानिये टाइम टेबल

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...