Site icon First Bharatiya

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, चलती रहेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

Screenshot 20210522 130031 01

जबलपुर। लॉकडाउन में जहां रेलवे बहुत सारी ट्रेनों को यात्री न मिलने और संक्रमण के चलते बंद कर रहा है, वहीं कुछ ऐसी भी ट्रेनें हैं जिन्हें निर्बाद्ध चलाने का निर्णय लिया गया है। ये ट्रेनों तीन राज्यों को जोडकऱ चलती हैं। जिसमें हजारों की संख्या में यात्री मिलते हैं। रेलवे का यह निर्णय उन हजारों रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है।

Also read: सोच रहे है बिहार से दिल्ली जाने को तो पकड़िये यह ट्रेन मिलेगी कन्फर्म सीट दिल्ली के साथ-साथ यहाँ भी आसानी से जा सकते है, जान लीजिये रूट…

रेल प्रशासन के अनुसार महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच दौड़ाई गई कुछ स्पेशल टे्रनें अभी चलती रहेंगी। इसमें शहर सहित पश्चिम मध्य रेल से होकर चलने वाली आठ स्पेशल टे्रनें शामिल हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार से प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी का क्रम जारी होने से ट्रेनों में लगातार यातायात दबाव बना हुआ है।

Also read: राजधानी पटना में अब आप देख पायेंगे IPL मैच एक साथ 50 हजार दर्शक बैठने की होगी क्षमता, जानिये पूरी बात…

इस रूट पर अतिरिक्तयातायात क्लीयर करने के लिए रेलवे की ओर से समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसमें कई ट्रेनों की अवधि में 2 जून तक विस्तार कर कई और ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेनें अपने निर्धारित तिथि और समय-सारणी के अनुसार संचालित होंगी। कन्फर्म टिकट लेकर ही यात्री इन समर स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे।

Also read: बिहार में होगी आंधी तूफ़ान के साथ मुसलाधार बारिश गर्मी से मिलेगी राहत, जानिये मौसम विभाग की ताजा अपडेट!

पुणे-गोरखपुर-पुणे(01329/01330) पुणे-दानापुर-पुणे(01331/01332) पुणे-दरभंगा-पुणे(01333/01334) सीएसएमटी-गोरखपुर- सीएसएमटी(01359/01360) सीएसएमटी-दानापुर-सीएसएमटी(01361/01362) सीएसएमटी-दरभंगा-सीएसएमटी(01363/01364) सीएसएमटी-छपरा-सीएसएमटी(01365/01366)

Also read: Bihar Weather Update : अगले कुछ दिनों में एका-एक बदल जाएगा मौसम का मिजाज, होगी इन सभी जगहों पर मुसलाधार बारिश, जानिये….

Exit mobile version