तीन जिलों से पटना की घटेगी दूरी, 40 किलोमीटर कम होगा एयरपोर्ट का सफर, 4200 करोड़ की लागत से बनेगा 6 लेन पुल : पटना रिंग रोड के तहत बनने वाले शेरपुर-दिघवारा सिक्स लेन पुल के लिए जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी हो गई है. सूबे के लोगों के लिए यह ब्रिज बड़ी राहत का सौगात है. 4200 करोड़ की लागत से बनने वाले छह लेन के इस ब्रिज से बिहार के तीन जिलों को विशेष लाभ मिलेगा. सारण प्रमंडल के तीनों जिले सीवान, गोपालगंज और सारण जिले से पटना व बिहटा एयरपोर्ट की दूरी काफी कम हो जाएगी.

Also read: Vande Bharat Express : भागलपुर – हावड़ा के बीच चलाई जायेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, बचेंगे समय मिलेगी लग्जरी सुविधा, जानिये….

000

रिंग रोड के पैकेज-2 के तहत 24 किमी लंबे हिस्से पर करीब 6400 करोड़ रुपये के लागत का अनुमान है. यह कन्हौली-शेरपुर-दिखवारा खंड पर खर्च किया जाएगा. वहीं इसके अंतर्गत शेरपुर-दिघवारा सिक्स लेन ब्रिज पर 4200 रुपये के करीब खर्च किया जाएगा. इसकी लंबाई 11 किमी तक होगी. 

Also read: Gold-Silver Price Today: गिर गया सोना का भाव तो महंगा हुई चांदी जानिये क्या है गोल्ड-सिल्वर की 10 ग्राम की कीमत

शेरपुर-दिघवारा 6 लेन पुल बनने के बाद सारण प्रमंडल के लोगों को निर्माणाधीन बिहटा एयरपोर्ट जाना बेहद आसान होने वाला है. तीनों जिलों का यहां से सीधा कनेक्शन हो जाएगा. अभी इन तीनों जिलों के लोगों को पटना आने के लिए हाजीपुर, सोनपुर या शीतलपुर का रास्ता पकड़ना होता है. 

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

6 लेन पुल बनने के बाद छपरा से बिहटा एयरपोर्ट की दूरी 30 से 40 किलोमीटर कम हो जाएगी. गौरतलब है कि पटना रिंग रोड सडक-सेतु परियोजना से पटना, सारण और वैशाली जिले की यातायात व्यवस्था मजबूत होगी और 138 किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट में 70 किलोमीटर लंबाई में जमीन अधिग्रहण संबंधी समस्या दूर भी कर ली गई है. बचे हुए जमीनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है.

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...