Site icon First Bharatiya

बिहार में आई बाढ़ के बीच लाल ड्रेस वाली लड़की का फोटोशूट हुआ वायरल

पटना। एक ओर बिहार हो रही भारी बारिश और इससे आई बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और अब तक 24 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दूसरी तरफ इस बाढ़ के बीच लाल ड्रेस पहने एक लड़की का फोटोशूट वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटोशूट में एक लड़की लाल गाउन पहने बिहार में पानी भरी सड़कों के बीच मुस्कुराती हुई लोगों की नजरों में चढ़ गई है।

Also read: दरभंगा , समस्तीपुर , जयनगर , दानापुर , आरा, डीडीयू से होते हुए उज्जैन, बांद्र टर्मिनल, नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

दरअसल इस लड़की का नाम है अदिति सिंह और यह एनआईएफटी पटना की स्टूडेंट है। पटना के एक फोटोग्राफर सौरव अनुराज ने शनिवार सुबह बिहार की बारिश, बाढ़ और इसके चलते प्रदेश में हुए बुरे हालात को दिखाने के लिए अदिति के साथ एक फोटोशूट प्लान किया।

Also read: Vande Bharat Train : बिहार के इन 11 बड़े स्टेशन पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, देख लीजिये लिस्ट आपके स्टेशन का नाम है की नहीं?

सौरव अनुराज के मुताबिक इस फोटोशूट का मकसद बस पटना के मौजूदा हालात को दिखाना है। इसे किसी गलत मकसद से शूट किया गया प्रोग्राम न समझा जाए।

Also read: बिहार में बनकर तैयार हुआ एक और फ्लाइट रेस्टोरेंट लोगों को मिलेंगे फ्लाइट वाला फील, जाने कहाँ हुआ है चालू

अनुराज ने पटना की बोरिंग रोड और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार सुबह करीब 7 बजे यह फोटोशूट किया। इसमें उन्होंने अदिति सिंह को बतौर मॉडल पेश किया, जो अलग-अलग सड़कों पर अपने अलग-अलग पोज देती हुई अलग मूड में नजर आ रही है।

Also read: Railway News : सप्तक्रांति एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट समेत बाघ एक्सप्रेस के समय सारणी में बड़ा बदलाव, नए समय पर चलेगी यह ट्रेनें….

पटना। एक ओर बिहार हो रही भारी बारिश और इससे आई बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और अब तक 24 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दूसरी तरफ इस बाढ़ के बीच लाल ड्रेस पहने एक लड़की का फोटोशूट वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटोशूट में एक लड़की लाल गाउन पहने बिहार में पानी भरी सड़कों के बीच मुस्कुराती हुई लोगों की नजरों में चढ़ गई है।

दरअसल इस लड़की का नाम है अदिति सिंह और यह एनआईएफटी पटना की स्टूडेंट है। पटना के एक फोटोग्राफर सौरव अनुराज ने शनिवार सुबह बिहार की बारिश, बाढ़ और इसके चलते प्रदेश में हुए बुरे हालात को दिखाने के लिए अदिति के साथ एक फोटोशूट प्लान किया।

सौरव अनुराज के मुताबिक इस फोटोशूट का मकसद बस पटना के मौजूदा हालात को दिखाना है। इसे किसी गलत मकसद से शूट किया गया प्रोग्राम न समझा जाए।

क्या है बिहार बाढ़ में रेड गाउन पहने लड़की के फोटोशूट की हकीकत, देखें स्पेशल वीडियो

अनुराज ने पटना की बोरिंग रोड और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार सुबह करीब 7 बजे यह फोटोशूट किया। इसमें उन्होंने अदिति सिंह को बतौर मॉडल पेश किया, जो अलग-अलग सड़कों पर अपने अलग-अलग पोज देती हुई अलग मूड में नजर आ रही है।

इस फोटोशूट में मेन फोकस तो वनपीस रेड गाउन पहने मॉडल पर था, लेकिन बैकग्राउंड में पानी से भरी सड़कें, सड़क पर गिरे पेड़, पानी में फंसी कार, जलमग्न सड़क से गुजरते लोगों पर किसी का ध्यान न जाए, नहीं हो सकता। यानी सोशल मैसेज देने वाली मॉडलिंग ने अपना काम बखूबी किया और सोशल मीडिया पर इसे जमकर शेयर किया जा रहा है।

गौरतलब है कि बिहार में रविवार को तीसरे दिन भी भारी बारिश का कहर जारी रहा। इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आलम यह है कि प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों सतेंद्र नारायण सिंह व जीतन राम मांझी के घरों में भी पानी घुस गया है।

Exit mobile version