पटना। एक ओर बिहार हो रही भारी बारिश और इससे आई बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और अब तक 24 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दूसरी तरफ इस बाढ़ के बीच लाल ड्रेस पहने एक लड़की का फोटोशूट वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटोशूट में एक लड़की लाल गाउन पहने बिहार में पानी भरी सड़कों के बीच मुस्कुराती हुई लोगों की नजरों में चढ़ गई है।

Also read: बिहार के पटना, गया, समस्तीपुर बरौनी के साथ-साथ इन जगहों से चलाई गई समर स्पेशल ट्रेन मिल रहा कन्फर्म टिकट

girl_photoshoot_in_red_dress_in_bihar_flood_goes_viral_nift_patna_aditi_singhy5.jpg

दरअसल इस लड़की का नाम है अदिति सिंह और यह एनआईएफटी पटना की स्टूडेंट है। पटना के एक फोटोग्राफर सौरव अनुराज ने शनिवार सुबह बिहार की बारिश, बाढ़ और इसके चलते प्रदेश में हुए बुरे हालात को दिखाने के लिए अदिति के साथ एक फोटोशूट प्लान किया।

Also read: Bihar Weather: बिहार के इन क्षेत्रों के लोग ध्यान दे अगले 3-4 दिन बरसेगा गर्मी का कहर, लू का अलर्ट जान लीजिये पूरी खबर…

सौरव अनुराज के मुताबिक इस फोटोशूट का मकसद बस पटना के मौजूदा हालात को दिखाना है। इसे किसी गलत मकसद से शूट किया गया प्रोग्राम न समझा जाए।

Also read: Bihar Weather : बढ़ते गर्मी से परेशान है लोग अभी कुछ दिन नहीं होगी वर्षा पारा 40 डिग्री पार, इन जिलों में लू का अलर्ट, जानिये अपने क्षेत्रों का हाल?

girl_photoshoot_in_red_dress_in_bihar_flood_goes_viral_nift_patna_aditi_singhy2.jpg

अनुराज ने पटना की बोरिंग रोड और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार सुबह करीब 7 बजे यह फोटोशूट किया। इसमें उन्होंने अदिति सिंह को बतौर मॉडल पेश किया, जो अलग-अलग सड़कों पर अपने अलग-अलग पोज देती हुई अलग मूड में नजर आ रही है।

Also read: बिहार के बेटी का UPSC में जलवा अच्छे मार्क्स लाकर पुरे प्रदेश में अपने माता-पिता सहित गाँव समाज का मान सम्मान बढाया!

Girl photoshoot in red dress in Bihar Flood goes viral: NIFT Patna Aditi Singh
  • इसमें बिहार की बारिश-बाढ़ से पैदा हालात दिखाए गए
  • अदिति अलग-अलग सड़कों पर अलग-अलग मूड में पोज देती हुई दिखीं
  • पटना की बोरिंग रोड और उसके आसपास के इलाकों में शूट

पटना। एक ओर बिहार हो रही भारी बारिश और इससे आई बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और अब तक 24 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दूसरी तरफ इस बाढ़ के बीच लाल ड्रेस पहने एक लड़की का फोटोशूट वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटोशूट में एक लड़की लाल गाउन पहने बिहार में पानी भरी सड़कों के बीच मुस्कुराती हुई लोगों की नजरों में चढ़ गई है।girl_photoshoot_in_red_dress_in_bihar_flood_goes_viral_nift_patna_aditi_singhy5.jpg

दरअसल इस लड़की का नाम है अदिति सिंह और यह एनआईएफटी पटना की स्टूडेंट है। पटना के एक फोटोग्राफर सौरव अनुराज ने शनिवार सुबह बिहार की बारिश, बाढ़ और इसके चलते प्रदेश में हुए बुरे हालात को दिखाने के लिए अदिति के साथ एक फोटोशूट प्लान किया।

सौरव अनुराज के मुताबिक इस फोटोशूट का मकसद बस पटना के मौजूदा हालात को दिखाना है। इसे किसी गलत मकसद से शूट किया गया प्रोग्राम न समझा जाए।

क्या है बिहार बाढ़ में रेड गाउन पहने लड़की के फोटोशूट की हकीकत, देखें स्पेशल वीडियोgirl_photoshoot_in_red_dress_in_bihar_flood_goes_viral_nift_patna_aditi_singhy2.jpg

अनुराज ने पटना की बोरिंग रोड और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार सुबह करीब 7 बजे यह फोटोशूट किया। इसमें उन्होंने अदिति सिंह को बतौर मॉडल पेश किया, जो अलग-अलग सड़कों पर अपने अलग-अलग पोज देती हुई अलग मूड में नजर आ रही है।

इस फोटोशूट में मेन फोकस तो वनपीस रेड गाउन पहने मॉडल पर था, लेकिन बैकग्राउंड में पानी से भरी सड़कें, सड़क पर गिरे पेड़, पानी में फंसी कार, जलमग्न सड़क से गुजरते लोगों पर किसी का ध्यान न जाए, नहीं हो सकता। यानी सोशल मैसेज देने वाली मॉडलिंग ने अपना काम बखूबी किया और सोशल मीडिया पर इसे जमकर शेयर किया जा रहा है।girl_photoshoot_in_red_dress_in_bihar_flood_goes_viral_nift_patna_aditi_singhy3.jpg

गौरतलब है कि बिहार में रविवार को तीसरे दिन भी भारी बारिश का कहर जारी रहा। इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आलम यह है कि प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों सतेंद्र नारायण सिंह व जीतन राम मांझी के घरों में भी पानी घुस गया है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...