Site icon First Bharatiya

अब नया कहर: ब्लैक फंगस से कई गुणा खतरनाक व्हाइट फंगस फैलने लगा है, 4 मरीजों की पहचान हुई

1621482114211 01

कोरोना की भीषण महामारी के बीच नयी आफत सामने आ गयी है. ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस के मरीज मिलने लगे हैं. ये व्हाइट फंगस ब्लैक फंगस की तुलना में कई गुणा ज्यादा खतरनाक है. पटना में  इसके चार मरीज पाये जा चुके हैं. 

Also read: Special Train : रेलवे चलाने जा रही है छपरा-आनंद विहार समेत 10 से अधिक स्पेशल ट्रेन सीट मिलने वाली है कन्फर्म, जल्दी करें टिकट बुक

क्या है व्हाइट फंगस

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

व्हाइट फंगस को मेडिकल टर्म में कैंडिडोसिस भी कहते हैं. ये बेहद खतरनाक है. व्हाइट फंगस फेफडों के संक्रमण का मुख्य कारण है. इसका असर सिर्फ फेफडों पर ही नहीं पड़ता. ये बीमारी फेफड़ों के साथ साथ त्वचा, मुंह के अंदर के भाग, किडनी, आंत, ब्रेन, प्राइवेट पार्ट्स और नाखून को भी संक्रमित कर दे सकता है. 

Also read: खुशखबरी अब मुजफ्फरपुर से कोलकाता के बीच चलने जा रही दो अमृत भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी, जानिए…

कोरोना जैसे लक्षण लक्षण पर टेस्ट निगेटिव

Also read: Bihar Weather News : एका-एक मौसम ने बदला मिजाज पुरे बिहार को मिली राहत, आज इन जगहों पर आंधी तूफ़ान के साथ होगी बारिश बरसेंगे ओला पत्थर

पीएमसीएच के माइक्रोब़ायोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ एस एन सिंह ने बताया कि उनके संस्थान में ऐसे चार मरीज मिल चुके हैं जो व्हाइट फंगस के शिकार थे. उनमें कोरोना जैसे लक्षण थे लेकिन वे कोरोना पॉजिटिव नहीं थे.

इन मरीजों का रैपिड एंटीजेन टेस्ट, RT-PCR और एंटीबॉडी टेस्ट किया गया तो वे कोरोना निगेटिव पाये गये. लेकिन फेफडा संक्रमित था. जांच पड़ताल के बाद उन्हें जब एंटी फंगल दवा दी गयी तो वे ठीक हो गये. 

उन्हें कोरोना जैसे लक्षण के बाद एक निजी अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था. उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था. लेकिन जब जांच हुई औऱ उन्हें एंटी फंगल दवा दी गयी तो ऑक्सीजन लेवल सुधर कर 95 हो गया. 

व्हाइट फंगस से बचने के लिए क्या करें

अस्पतालों में भर्ती होने वाले जिन मरीजों के कोरोना टेस्ट निगेटिव हों लेकिन फेफड़ों में इंफेक्शन हो यानि HRCT में कोरोना जैसे लक्षण मिले उनकी सही से जांच की जानी चाहिये.

उनके बलगम का फंगस कल्चर होना चाहिये. ताकि शरीर में फंगस का पता चल पाये. ऐसी हालत वाले मरीज अगर ऑक्सीजन या वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं तो उनके ऑक्सीजन या वेंटीलेटर मशीन को जीवाणु मुक्त होना चाहिये. 

Exit mobile version