1621388704461 01

कोरोना के कहर के बीच बुधवार की सुबह-सुबह नेपाल से लेकर बिहार के लोगों को एक और झटका लगा. नेपाल में बुधवार की अहले सुबह भूकंप के तेज झटके आय़े. इसका असर बिहार के सीमावर्ती इलाकों में भी महसूस किया गया.

Also read: Petrol Disel Price : इन जगहों पर लगातार कम रहे तेल की कीमत, इन शहरों में हो रही महंगा जाने आपके क्षेत्रो में कितनी है भाव…

भूकंप का केंद्र नेपाल के पोखरा से 35 किलोमीटर पूरब में था. इस भूकंप की तीव्रता 5.3 बताई जा रही है.  अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल के सिमपनी मे धरती के 10 किलोमीटर नीचे था. अमेरिकी एजेंसी के मुताबिक इस भूकंप का असर नेपाल के साथ साथ भारत औऱ चीन के कुछ इलाकों में पड़ा है. 

Also read: Vande Bharat Express : भागलपुर – हावड़ा के बीच चलाई जायेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, बचेंगे समय मिलेगी लग्जरी सुविधा, जानिये….

नेपाल से मिल रही खबर मुताबिक भूकंप के बाद सरकार हरकत में आयी है. राहत औऱ बचाव एजेंसियों को उन इलाकों में रवाना कर दिया गया है जहां भूकंप का सबसे ज्यादा असर पडा है.

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...