कोरोना अपडेटः रिकॉर्ड टेस्टिंग के बीच मामलों में आई कमी

बिहार में लॉकडाउन लागू होने के बाद से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. लेकिन सरकार का यह दावा किया जा रहा है कि प्रदेश में ठीक से जांच नहीं हो रहा है. अभी भी गांव में कोरोना की जांच नहीं की जा रही है.

वही दूसरी ओर बिहार सरकार का यह दावा है कि लॉकडाउन के कारण कोरोना की चेन टूटी है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6 हजार 894 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों की माने तो रिकॉर्ड 1 लाख 20 हजार 271 लोगों की जांच में मात्र 6 हजार 894 लोग पॉजिटिव मिले हैं. सूबे में लगातार छठे दिन भी कोरोना के मामले दस हज़ार से कम दर्ज किये गए हैं.

इससे पहले गुरुवार को 7 हजार 752, शुक्रवार को 7 हजार 494 और शनिवार को 7 हजार 336 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. वहीं, पिछले 24 घंटे में 14202 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे हैं. ठीक होने वालों का प्रतिशत 87.89 प्रतिश हो गया है.