AddText 05 17 07.23.00

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में भले ही बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि संक्रमित मरीजों की तुलना में चार गुना लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

Also read: भागलपुर से सप्ताह में 6 दिन खुलेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस जारी हुआ Time Table मिलेगी ये साड़ी सुविधाएं 130 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी स्पीड!

आंकड़ों पर नजर डालें तो राज्य में 22 मार्च से अबतक 3 लाख 11 हजार 450 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, राज्य में अभी कोरोना के सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 75 हजार 89 है।

Also read: Weather News : इन क्षेत्रों में होगी मुसलाधार बारिश मिलेगी गर्मी से राहत बदला मौसम का मिजाज, जान लीजिये मौसम विभाग का अलर्ट!

22 मार्च से अबतक 3.88 लाख मिले संक्रमित
राज्य में 22 मार्च 2021 से अबतक कुल 3 लाख 88 हजार 250 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा चुकी है। इनमें से अबतक 3 लाख 11 हजार 450 स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि अभी 75,089 सक्रिय संक्रमित मरीज इलाजरत हैं।

Also read: Mausam Update : होने वाली है भारी बारिश आएगी आंधी तूफ़ान गिरेगी ओलावृष्टि जान लीजिये तजा अपडेट

पटना में सर्वाधिक 1103 नए संक्रमित मिले
पटना में सर्वाधिक 1103 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं, 24 घंटे पूर्व पटना में 1202 नए संक्रमित मरीज मिले थे।

Also read: भीषण गर्मी में आराम से जाना चाहते है दिल्ली तो आपके लिए ये ट्रेन रहेगा बेहतरीन जान लीजिये टाइम टेबल…

24 जिलों में सौ से अधिक नए संक्रमित मिले
राज्य के 24 जिलों में कोरोना के सौ से अधिक नए संक्रमित मरीज मिले हैं। अररिया में 236, बेगूसराय में 270, भागलपुर में 169, दरभंगा में 127, पूर्वी चंपारण में 297, गया में 381, गोपालगंज में 188, जमुई में 167, कटिहार में 205, किशनगंज में 178, मधेपुरा में 179, मधुबनी में 267, मुंगेर में 155, मुजफ्फरपुर में 192, नालंदा में 193, पूर्णिया में 221, सहरसा में 194, समस्तीपुर में 331, सारण में 228, सीवान में 169, सुपौल में 240, वैशाली में 180, पश्चिमी चंपारण में 138 और खगड़िया में 124 नए संक्रमितों की पहचान हुई।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...