AddText 05 16 11.19.08

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। महामारी हर दिन हजारों जिंदगियां निगल रही है और लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। हालांकि, पिछले सात दिनों में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है।

Also read: प्यार में नहीं मायने रखता जात-पात और काला गोरा ”सात समंदर पार” से भारत में ब्याह ले आया दुल्हनिया, दुल्हन को खूब पसंद आया भारतीय परंपरा!

देश में कोरोना वैक्सीन की 18 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। इस बीच, केंद्र सरकार में मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने लोगों से कोरोना बचाव संबंधी नियमों का पालन करने की अपील की।

Also read: झाझा-किउल-बरौनी से होते हुए सियालदह-जयनगर के बीच चलाई जायेगी समर स्पेशल ट्रेन, जन ले क्या होगी Time Table और रूट

सरकार में मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने कहा कि वैक्सीन लगवाई या नहीं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग रखें और मास्क जरूर लगाएं।

Also read: जाना चाहते है मुंबई तो जान लीजिये यह खबर रेलवे ने कर दिया वादा एलान चलाने जा रही है 8 विशेष ट्रेन, जानिये रूट और टाइमिंग

साभार :- amar ujala

Also read: आने वाले समय में सहरसा और मुजफ्फरपुर से भी चलेगी वन्दे भारत ट्रेन जान लीजिये क्या होगी रूट एवं किराया

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...