शुक्रवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 1 लाख 8 हजार 316 लोगों की जांच में मात्र 7 हजार 494 लोग पॉजिटिव मिले हैं. सूबे में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के मामले दस हज़ार से कम दर्ज किये गए हैं. इससे पहले बीते दिन गुरुवार को प्रदेश में 7 हजार 752 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. राजधानी पटना में आज मात्र 967 मामले सामने आये हैं. कल पटना में कोरोना के 1485 मामले मिले थे. 

राजधानी पटना के अलावा पूर्णिया में मात्र 441 नए मरीजों की पहचान की गई है. प्रदेश के 4 जिलों में 300 से अधिक मामले सामने आये हैं. कटिहार में 389, गोपालगंज में 387, गया में 350 और पूर्वी चंपारण में 319 मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 291, बेगूसराय में 273, सुपौल में 268, सहरसा में 264, समस्तीपुर में 240, मुंगेर में 231, मधुबनी में 220, सीवान में 202, नालंदा में 201 और सारण में 201 मरीज मिले हैं.

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

बिहार में पिछले 24 घंटे में 77 कोरोना मरीजों की जान गई है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या कुल  3670 हो चुकी हैं. इसके अलावा एक दिन में कुल 1 लाख 8 हजार 316 लोगों की जांच हुई है.

बिहार में अभी तक कुल 2 करोड़ 78 लाख 39 हजार 046 जांच की जा चुकी हैं. सूबे में आज कुल 14 हजार 131 मरीज ठीक हुए हैं. स्वस्थ होने वाले कुल लोगों की संख्या 5 लाख 44 हजार 445 हो गई है. साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 85.63 प्रतिशत हो गया है. बिहार में अभी फिलहाल 89 हजार 563 एक्टिव केस हैं. 

गौरतलब हो कि बिहार सरकार ने लॉकडाउन को 10 दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. बिहार में अब 25 मई तक लॉकडाउन रहेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक के बाद लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया था. हालांकि इस बार लॉकडाउन के नियमों में कुछ बदलाव हुए हैं.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...