1621007966559 01

शुक्रवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 1 लाख 8 हजार 316 लोगों की जांच में मात्र 7 हजार 494 लोग पॉजिटिव मिले हैं. सूबे में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के मामले दस हज़ार से कम दर्ज किये गए हैं. इससे पहले बीते दिन गुरुवार को प्रदेश में 7 हजार 752 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. राजधानी पटना में आज मात्र 967 मामले सामने आये हैं. कल पटना में कोरोना के 1485 मामले मिले थे. 

Also read: Vande Bharat Express : भागलपुर – हावड़ा के बीच चलाई जायेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, बचेंगे समय मिलेगी लग्जरी सुविधा, जानिये….

राजधानी पटना के अलावा पूर्णिया में मात्र 441 नए मरीजों की पहचान की गई है. प्रदेश के 4 जिलों में 300 से अधिक मामले सामने आये हैं. कटिहार में 389, गोपालगंज में 387, गया में 350 और पूर्वी चंपारण में 319 मरीज मिले हैं. मुजफ्फरपुर में 291, बेगूसराय में 273, सुपौल में 268, सहरसा में 264, समस्तीपुर में 240, मुंगेर में 231, मधुबनी में 220, सीवान में 202, नालंदा में 201 और सारण में 201 मरीज मिले हैं.

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

NewsDeatils083034f04eb94b538d2c9bfe830325701621007100324

बिहार में पिछले 24 घंटे में 77 कोरोना मरीजों की जान गई है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या कुल  3670 हो चुकी हैं. इसके अलावा एक दिन में कुल 1 लाख 8 हजार 316 लोगों की जांच हुई है.

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

बिहार में अभी तक कुल 2 करोड़ 78 लाख 39 हजार 046 जांच की जा चुकी हैं. सूबे में आज कुल 14 हजार 131 मरीज ठीक हुए हैं. स्वस्थ होने वाले कुल लोगों की संख्या 5 लाख 44 हजार 445 हो गई है. साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 85.63 प्रतिशत हो गया है. बिहार में अभी फिलहाल 89 हजार 563 एक्टिव केस हैं. 

Also read: Gold-Silver Price Today: गिर गया सोना का भाव तो महंगा हुई चांदी जानिये क्या है गोल्ड-सिल्वर की 10 ग्राम की कीमत

गौरतलब हो कि बिहार सरकार ने लॉकडाउन को 10 दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. बिहार में अब 25 मई तक लॉकडाउन रहेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक के बाद लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया था. हालांकि इस बार लॉकडाउन के नियमों में कुछ बदलाव हुए हैं.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...