AddText 05 13 07.04.09

बिहार में 22 दिनों के बाद नये कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 10 हजार के नीचे आयी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 9863 नये संक्रमित पाये गये. इसके पहले 19 अप्रैल को नये कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 7487 पायी गयी थी.

Also read: Gold-Silver Price Today: गिर गया सोना का भाव तो महंगा हुई चांदी जानिये क्या है गोल्ड-सिल्वर की 10 ग्राम की कीमत

20 अप्रैल को राज्य में पहली बार नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार से पार कर हुई थी. उस दिन 10455 नये संक्रमित पाये गये थे. लंबे समय के बाद पटना जिले में भी यह आकड़ा हजार के नीचे आया है. बुधवार को पटना में 977 नये संक्रमित मिले.

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

बुधवार को 12265 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 99623 हो गयी. 28 अप्रैल के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख से कम हुई है. 28 अप्रैल को 98747 एक्टिव मरीज थे.

Also read: बड़ी खबर : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी दुसरे मार्ग से बदल गया रूट, एक ट्रेन भी रद्द जानिये वजह…

वहीं,रिकवरी दर बढ़ कर 83.43% हो गयी है. 19 अप्रैल के बाद यह सबसे अधिक रिकवरी दर है. 19 अप्रैल को रिकवरी दर 84.52% थी. इधर बुधवार को 74 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. इसके साथ ही अब तक मरनेवालों की संख्या बढ़कर 3503 हो गयी है.

Also read: खरीदना चाहते है सोना चांदी आपके लिए अच्छा है मौका कीमत में हुआ भारी गिरावट, अब बस १० ग्राम की इतनी है कीमत…

राज्य में पांच मई से जारी लॉकडाउन के दौरान नये कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की गयी. पटना के बाद नालंदा में 523 व मुजफ्फरपुर में 506 नये पॉजिटिव पाये गये.

इसके अलावा समस्तीपुर में 487, कटिहार में 478, बेगूसराय 409, वैशाली में 398, सारण में 343, पश्चिम चंपारण में 339, पूर्वी चंपारण व गया में 338-338, पूर्णिया में 331, मधुबनी में 317, सुपौल में 291, खगड़िया में 281, मुंगेर में 276, अररिया में 260, औरंगाबाद में 228, सहरसा में 218, सीवान में 215 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये.

भागलपुर में 204, गोपालगंज में 182, मधेपुरा में 180, अरवल में 169, किशनगंज में 149, सीतामढ़ी में 142, जमुई में 141, दरभंगा में 139, नवादा में 125, कैमूर में 122, बांका व रोहतास में 113-113, शिवहर में 111, शेखपुरा में 97, बक्सर में 86, लखीसराय में 59, भोजपुर में 43 और जहानाबाद में 40 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसके अलावा अन्य राज्यों के 45 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये.

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल एक लाख 11 हजार 740 सैंपलों की जांच की गयी. इनमें आरटीपीसीआर माध्यम से 31482 आैर रैपिड एंटीजन किट से 76557 सैंपलों की जांच की गयी. वहीं, ट्रूनेट विधि से 3701 सैंपलों की जांच हुई.

संक्रमण दर में लगातार नौवें दिन गिरावट दर्ज की गयी. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल एक लाख 11 हजार 740 सैंपलों की जांच की गयी, जिनमें 9863 नये संक्रमित मिले. इस तरह राज्य में संक्रमण दर घट कर 8.82% रही.18 अप्रैल के बाद यह सबसे कम संक्रमण दर है. 18 अप्रैल को संक्रमण दर 8.64% थी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...