नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग के बीच में रोके जाने के बाद भारतीय टीम को अब खेलते देखने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशी की खबर है।

टीम इंडिया इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के बाद श्रीलंका का दौरा करेगी। इस दौरे की पुष्ठी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने की है और अब तो इसका कार्यक्रम भी सामना आ गया है।

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

भारतीय टीम को अगले महीने 18 से 22 जून को इंग्लैंड के साउथैंप्टम में न्यूजीलैंड के खिलाफ आइसीसी के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका का दौरे पर जाएगी.

जहां उसे तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज में खेलना है। जानकारी के मुताबिक भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज 13 जुलाई को शुरू होगी और 27 को खत्म हो जाएगी।

खबरों की माने तो भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के लिए 5 जुलाई को रवाना होगी। इसके बाद टीम के खिलाड़ियों को हफ्ते भर के क्वारंटाइन में रहना होगा। इसे दो भाग में बांटा जाएगा.

पहले तीन दिन हार्ड क्वारंटाइन होंगे जिसमें खिलाड़ियों को होटल के कमरे में बंद रहना होगा। इसके बाद के चार दिन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करने की इजाजत होगी।

भारतीय टीम 13, 16 और 19 जुलाई को तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलेगी। इसके बाद तीन टी20 मुकाबले खेले जाने हैं। इसे 22, 24 और 27 जुलाई को खेले जाएंगे।

अभी तक इन मुकाबलों के आयोजन स्थल की घोषणा नहीं की गई है। 28 जुलाई को भारतीय टीम भारत रवाना हो जाएगी। इस दौरे के ठीक बाद टीम इंडिया के इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...