Site icon First Bharatiya

IAS Success Story: हमेशा क्लास में आती थी टॉप यूपीएससी में कर गई फेल नहीं मानी हार करती रही प्रयास असंभव को की संभव हाशिल की #97 रैंक

ias himadri kaushik

ias himadri kaushik

IAS Success Story: दोस्तों आज के इस खबर में हम बात करने वाले है एक ऐसे आईएएस अधिकारी के बारे में जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर तीन बार में पास किया यूपीएससी की परीक्षा जी हाँ दोस्तों हम्जिंके बारे में बात कर रहे है उनका नाम हिमाद्री कौशिक(Himadri Kaushik) है. उनके पिता जी राजीव कौशिक मर्चेंट नेवी के पूर्व इंजिनियर भी रह चुके है.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: UPSC की परीक्षा में लगातार तीन बार असफल होने के बाद भी नहीं हारे हिम्मत चौथे प्रयास में बने आईएएस

Also read: प्रेरणा : एक ऐसा परिवार जहाँ एक साथ बनता है 38 लोगों का खाना एक साथ, एक घर में रहते है 4 पीढ़ी के लोग नहीं होती है झगड़ा

Himadri Kaushik

Himadri Kaushik ias officer:दोस्तों भले ही हिमाद्री कौशिक बचपन से पढने में काफी तेज थी लेकिन यूपीएससी के पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली लेकिन उसके बाद वो बिलकुल हार नहीं मानी और अपनी पढाई जारी रखी. दुसरे अत्तेम्प्त में वो पास तो कर गई. लेकिन उन्हें आईएएस का रैंक नहीं मिला.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: माँ का सपना था बेटा बने आईएएस लगातार चार बार असफलता मिलने के बाद टूट गया हौसला माँ ने बढ़ाई मनोबल 5वीं बार में बने IAS

Also read: रिक्शा चलाकर-दूध बेचकर खूब संघर्ष करके बने मास्टर रिटायर हुए तो, गरीब बच्चे में बाँट दिए रिटायरी में मिले 40 लाख रूपये!

IAS Success Story in hindi: तीसरे बार में हिमाद्री कौशिक(Himadri Kaushik) मने पुरे देश में भर में 97वां रैंक लाकर अपने नाम का परचम लहराई और अपने बचपन के सपने को पूरा की आईएएस अधिकारी बनी. दोस्तों हिमाद्री कौशिक(Himadri Kaushik) से सभी को सीखना चाहिए की अगर आप असफल होते है तो हार नहीं माने बल्कि अपने गलती पर ध्यान दे और आगे बढ़ते रहे.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: अपने आईपीएस पिता के सपने को साकार करने के लिए शुरू की यूपीएससी की तैयारी दो बार असफल होने के बाद तीसरे प्रयास में बनी आईएएस अधिकारी

IAS Success Story himadri kaushik: कुछ ऐसा ही हिमाद्री कौशिक(Himadri Kaushik) ने करके दिखाया है जिन्होंने यूपीएससी के परीक्षा में अच्छे रैंक हाशिल की और अपने सहित अपने माता-पिता के भी सपने को साकार किया. हिमाद्री कौशिक(Himadri Kaushik) ने इंजीनियरिंग छोड़कर शुरू की थी यूपीएससी की तैयारी

Exit mobile version