Site icon First Bharatiya

IAS Success Story: लगातार दो बार मिली असफलता,फिर तीसरे प्रयास में मेहनत कर, बने आईएएस अफसर,जम्मू कश्मीर के रहने वाले अभिषेक.

IAS Abhishek Sharma

IAS Abhishek Sharma

IAS Success Story: मित्रों यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक माना गया है. और इस परीक्षा को पास करने के लिए विद्यार्थियों को बहुत कठिन परिश्रम करना पड़ता है. फिर भी बहुत कम ऐसे स्टूडेंट है. जो इस परीक्षा को क्लियर कर पाते हैं. लेकिन कुछ स्टूडेंट ऐसे भी होते हैं. जो कठिन परिश्रम कर आसानी से और एक ही बार में सफलता हासिल कर लेते हैं. ऐसे ही कुछ लेख है.आईएएस अफसर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की. अभिषेक शर्मा जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के निवासी हैं.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: एक मामूली किसान की बेटी ने ठानी IAS बनने की जिद, दुसरे ही प्रयास में पास की UPSC की परीक्षा बनी IAS ऑफिसर

Also read: Weather News : इन क्षेत्रों में होगी मुसलाधार बारिश मिलेगी गर्मी से राहत बदला मौसम का मिजाज, जान लीजिये मौसम विभाग का अलर्ट!

Success Story Of IAS Topper Abhishek Sharma

IAS Success Story: अभिषेक (Abhishek Sharma) की बचपन की पढ़ाई लिखाई भी जम्मू कश्मीर से ही हुई है. अभिषेक बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में काफी तेज रहे हैं. और उन्होंने पढ़ाई करते हुए खेती बाड़ी का काम भी करते रहते थे. और उनका पढ़ाई भी हिंदी मीडियम के माध्यम से ही हुआ है. उनकी मां (S.D.M office) में कलर्क के पोस्ट पर नौकरी करती थी. अभिषेक रोज अपने मां के साथ उनके कार्यालय पर जाते थे. और वहां के लोगों को काम करते देख उनका भी मन बड़ा अफसर बनने का हो रहा था.
यह भी पढ़े – Ather 450S 2023: एथर लाने जा रही है सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब कोई नही पूछेगा ओला एस1 को

Also read: बिहार के लोगों को मिलने वाली है भीषण गर्मी से छुटकारा इन जिला में होगी बारिश, जाने मौसम विभाग का ताजा अपडेट…

IAS Success Story: और अभिषेक (Abhishek Sharma) ने आईएएस अफसर बनने का सोच लिया. हलांकि आईएएस अफसर बनना इतना आसान नहीं था. लेकिन अभिषेक ने सोच लिया था. कि मुझे यूपीएससी के एग्जाम को पास कर अपना लक्ष्य को पूरा करना है. और उनके घर वालों भी यही चाहते थे. लेकिन उनके घर वालों की स्थिति सही नहीं था. इसलिए उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेती भी करनी पड़ती थी. स्नातक की पढ़ाई खत्म करने के बाद. वो यूपीएससी की पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: घर पर रहकर खुद से पढाई कर शुरू की UPSC की तैयारी, पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर बन गईं IAS अधिकारी

Also read: बिहार की बेटी की टॉप बनना चाहती है IAS भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने गिफ्ट किया लैपटॉप!

IAS Success Story: वहां उन्होंने एक कोचिंग में अपना नामांकन करवाया. लेकिन कुछ ही समय के बाद वह दोबारा अपने गांव चले आए. और अभिषेक (Abhishek Sharma) ने गांव से ही तैयारी करने का फैसला की. और यूपीएससी में दो बार इंटरव्यू तक जाकर निराश होना पड़ा. फिर भी अभिषेक ने अपना लक्ष्य नहीं छोड़ा. फिर अभिषेक ने अपनी तीसरी एग्जाम में अपने पिछले गलती को सुधार किया. और अपने लक्ष्य को हासिल किए. साल 2017 में ऑल इंडिया में 69 रैंक हासिल कीये.ऐसा कर उन्होंने अपना सपना को पूरा किया.

Also read: बिहार में नहीं है बिजली की कोई कमी हर लोगों को पूरा मिल रहा बिजली अप्रैल महीने में दर्ज हुआ अजूबा रिकॉर्ड 8000 मेगावाट तक जा सकती बिजली की डिमांड!

Exit mobile version