कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे भारत में हाहाकार मचा दिया है। रोजाना इस संक्रमण से ग्रसित तथा इससे मरने वालों का आँकड़ा बढ़ता जा रहा है। ज्यादातर लोग अस्पताल में बेड तथा ऑक्सिजन न मिलने के कारण मर रहे है। ऑक्सिजन की कमी सभी अस्पतालों में देखने को मिल रही है,

जिससे आये दिन लोगों की मौत की खबरें सुनाई दे रही है। ऐसे में जाने माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) लोगों की मदद के लिए सामने आए है। उन्होंने ‘ऑक्सीजन ऑन व्हील’ नामक एक मिशन बनाया है। इस मिशन के तहत अस्पतालों तथा जरूरतमंद लोगों के घर तक ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जाएगी।

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

आनंद महिंद्रा ने बताया कि, इस मुहिम में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी द्वारा 70 बोलेरो ट्रकों की मदद से पूरे महाराष्ट्र में ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई करवाई जाएगी। इस मिशन में अस्पतालों तथा जरूरतमंद लोगों के घर तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का काम किया जाएगा।

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट के माध्यम से बताया कि, इस मुहिम को भले ही महाराष्ट्र में शुरुआत की गई है लेकिन इसको पूरे देश मे लागू करने का योजना बनाया जा रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि, लोगों को मौत से बचाने के लिए ऑक्सीजन बहुत जरूरी है।

ऑक्सीजन उत्पादन करने में कोई समस्या नहीं है। ऑक्सीजन प्लांट्स से अस्पतालों और घरों तक इसे सही समय पर पहुंचाने का बड़ा समस्या है। आनंद महिंद्रा ने आगे कहा कि, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के द्वारा लागू इस मुहिम में हम इस समस्या को जल्द ही सुलझाने की कोशिश करेंगे।

महाराष्ट्र में इस परियोजना की शुरुआत हो चुकी है। महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, ठाणे, नागपुर , नासिक, पिंपरी-चिंचवाड़, चाकन जैसे शहरों में इस मुहिम की शुरुआत हो चुकी है। आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट के माध्यम से बताया कि,

महाराष्ट्र के सीएमओ के साथ उन्होंने मंगलवार को वादा किया और उनकी टीम ने पुणे और चाकन में केवल 48 घंटों में ही 20 बोलेरो के साथ ऑक्सीजन पहुंचा कर इस मुहिम की शुरुआत कर दी।

उन्होंने आगे बताया कि, 50 से 75 बोलेरो पिकअप 48 घंटों में काम पर लग जाएंगी। आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि, 61 जंबो सिलिंडर की अस्पतालों में बहुत ज्यादा आवश्यकता थी, उसको 13 अस्पतालों में पहले ही पहुंचाया जा चुका है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...