Site icon First Bharatiya

IPS Success Story: शादी के बाद बिना किसी कोचिंग के घर से पढ़ाई करके अमृता बनी आईपीएस अधिकारी किसी रोल मॉडल से कम नहीं है अमृता

amrita duhan

amrita duhan

IPS Success Story: दोस्तों किसी भी लड़का या लड़की के बाद शादी के बाद किसी बड़े लेवल की एग्जाम की तैयार करना उसके लिए उतना आसान नहीं रह जाता है. क्यूंकि उनके ऊपर शादी होने के बाद जिम्मेदारी बढ़ जाती है लेकिन अगर घर के लोग आपका साथ दे तो सब कुछ संभव है.

Also read: IAS Success Story: नौकरी छोड़ शुरू की यूपीएससी की तैयारी, पहले प्रयास में नहीं मिली सफलता इस तरफ चौथे बार में की टॉप बनी अधिकारी!

IPS Success Story in amrita duhan: दोस्तों आज के इस खबर में हम जिस आईपीएस अधिकारी(IPS Officer) के बारे में बात कर रहे है उनका नाम अमृता दुहान(Amrita Duhan) है अमृता दुहान साल 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी है. दोस्तों अमृता दुहान(Amrita Duhan) का जीवन संघर्षों से भरा है. आपको बता दूँ की वो आईपीएस अधिकारी से पहले एमबीबीएस के बाद पैथोलॉजी में एमडी की थी.

IPS Success Story in hindi: लेकिन शुरुआत के समय से ही अमृता(Amrita Duhan) का सपना था की वो आईएएस अधिकारी बने और समाज सेवा करें वो अपने सपना को साकार करने के लिए घर से ही मेहनत करना शुरू की दोस्तों बिना किसी कोचिंग के अमृता दुहान(Amrita Duhan) ने सेल्फ स्टडी के दम पर यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पाई और आईपीएस अधिकारी(IPS Officer) बनी.

Exit mobile version