Site icon First Bharatiya

Navlen Chaudhry Gujrat: दुनिया की सबसे खराब बीमारी है गरीबी….गरीबी से तंग आकर 62 वर्मष की महिला ने शुरू की दूध का बिजनस लोग मारते थे, आज करते है तारीफ़ होती है लाखों में कमाई

Navlen Chaudhry Gujrat

Navlen Chaudhry Gujrat

Navlen Chaudhry Gujrat: दोस्तों आपने तो बहुत से खतरनाक बीमारी का नाम सुना होगा लेकिन गरीबी एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई इलाज ही नहीं है. आज के इस खबर में हम एक ऐसे ही एक महिला के बारे बात कर रहे है जिनका जन्म बेहद गरीब परिवार में हुआ था.

Also read: बिहार में बनने जा रहा है 4 हजार करोड़ की लागत से शानदार एक्सप्रेसवे अब इतने घंटे में जा सकेंगे दिल्ली, जानिये…

जी हाँ दोस्तों हम जिस महिला के बारे में बात कर रहे वो गुजरात के रहने वाली है और उनका नाम है नवलवेन चौधरी (Navlen Chaudhry Gujrat Kaun Hai) है. दोस्तों नवलवेन चौधरी की गिनती आज करोड़पति के के रूप में की जाती है. उनके पास 80 से अधिक भैंस है और शुरुआत के समय में वो मात्र वक भैस से ही अपना धंधा शुरू की थी.

Also read: Mausam Update : होने वाली है भारी बारिश आएगी आंधी तूफ़ान गिरेगी ओलावृष्टि जान लीजिये तजा अपडेट

दोस्तों जब नवलवेन चौधरी(Navlen Chaudhry Gujrat ki Kahani) के पास कोई चारा नहीं बचा तो वो दूध का बिजनस करना शुरू की. लेकिन शुरुआत के समय में 62 साल के वृद्ध महिला ने जब इतनी बड़ी शुरुआत करना शुरू किया तो उस समय इनके जीवन में खूब लोगों ने ताना मारा और इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन उसके बाबजूद भी व हिम्मत नहीं हारी.

Also read: भीषण गर्मी में आराम से जाना चाहते है दिल्ली तो आपके लिए ये ट्रेन रहेगा बेहतरीन जान लीजिये टाइम टेबल…

और लगातार मेहनत करती रही और आज के समय में वो 1 करोड़ से अधिक की दूध बेच चुकी है.बीते समय उन्हें इस काम के लिए सम्मानित भी किया गया है.आपको बता दूँ की नवलवेन चौधरी(Navlen Chaudhry ka ghar kahan hai) को इस काम के लिए पशुपालक के अवार्ड से सम्मानित किया गया. और आज के समय में नवलवेन चौधरी उन महिलाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है जो सोचती है की औरत कुछ नहीं कर सकती.

Also read: भागलपुर से सप्ताह में 6 दिन खुलेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस जारी हुआ Time Table मिलेगी ये साड़ी सुविधाएं 130 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी स्पीड!

Exit mobile version