AddText 05 09 01.55.39

बिहार में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. चारों ओर त्राहिमाम मचा है. राजधानी पटना की स्थिति सबसे भयावह है. शनिवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 12 हजार 948 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में कुल 76 मरीजों की मौत हुई है.

Also read: आने वाले समय में सहरसा और मुजफ्फरपुर से भी चलेगी वन्दे भारत ट्रेन जान लीजिये क्या होगी रूट एवं किराया

बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बड़ी तेजी से फ़ैल रही है. सूबे में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 12 हजार 948 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 2 हजार 498 नए मामले सामने आये हैं.

Also read: जाना चाहते है मुंबई तो जान लीजिये यह खबर रेलवे ने कर दिया वादा एलान चलाने जा रही है 8 विशेष ट्रेन, जानिये रूट और टाइमिंग

बताया जा रहा है कि एक दिन में एक लाख 8 हजार 10 लोगों की जांच की गई. बिहार में अब तक कुल 4 लाख 64 हजार 25 मरीज ठीक हो गए हैं. जिसके कारण स्वस्थ होने वाले मरीजों का औसत 79.97% हो गया है. 

Also read: प्यार में नहीं मायने रखता जात-पात और काला गोरा ”सात समंदर पार” से भारत में ब्याह ले आया दुल्हनिया, दुल्हन को खूब पसंद आया भारतीय परंपरा!

शनिवार को 13 हजार 466 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 12 हजार 976 हो गई है. पटना में सबसे ज्यादा 2498 संक्रमित मरीजों के अलावा बेगूसराय में 586, समस्तीपुर में 560, नालंदा में 740 और पश्चिमी चंपारण में 578 नए कोरोना मरीज मिले हैं.

Also read: झाझा-किउल-बरौनी से होते हुए सियालदह-जयनगर के बीच चलाई जायेगी समर स्पेशल ट्रेन, जन ले क्या होगी Time Table और रूट

राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 76 लोगों की मौत हुई है. शनिवार को जेडीयू नेता और विधान पार्षद तनवीर अख्तर की कोरोना से मौत हो गई. कुछ दिनों से पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती थे, जहां आज को उन्होंने अंतिम सांस ली.

आपको बता दें कि तनवीर अख्तर जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश के प्रभारी थे. गौरतलब हो कि तनवीर अख्तर विधानसभा कोटे से 2016 में एमएलसी बने थे और उनका कार्यकाल जुलाई 2022 तक था. 

राजधानी पटना की स्थिति सबसे भयावह है. बिहार में सबसे अधिक पटना में अबतक 1 लाख 23 हजार 882 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है।

इनमें एक लाख 215 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 933 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. पटना में अभी 22 हजार 734 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...