इस समय की सबसे बड़ी खबर अफगानिस्तान से आ रही है, जहां के पश्चिमी इलाके में स्थित गर्ल्स हाई स्कूल में एक के बाद एक धमाके हुए हैं, जिसमें 53 लोगों की मौत हो गई है। खबरों के अनुसार जिन लोगों की मौत हुई है और सभी बढ़िया हैं और उनकी उम्र 11 साल से लेकर 14 साल तक है। इस घटना में 53 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कड़ी निंदा की और इसके लिए उन्होंने तालिबान आतंकी संगठन को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि संगठन की ओर से इस हमले की जिम्मेदारी लेने से साफ इंकार कर दिया गया है।
बता दे इस धमाके के बाद अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा है कि पूरे मामले की छानबीन शुरु हो गई है और मरने वालों की संख्या ज्यादा बढ़ भी सकती है।
खबरों के अनुसार आज सुबह अचानक एक के बाद एक तीन धमाके हुए इस वजह से पूरा इलाका धुआ धुआ हो गया और जब धुआं साफ हुआ तो सभी लोग स्कूल के अंदर पहुंचे तो वहां पर मृतकों के अंग बिखरे पड़े थे.
और चीख-पुकार की खबर सुनकर लोग मदद की गुहार लगा रहे थे। जबकि प्रशासन की ओर से घायलों को रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें जिस इलाके में य़ह धमाका हुआ है, वहां पर शिया मुसलमान रहते हैं।