बिहारः पटना से नई दिल्ली जा रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस दानापुर में ट्रैक्टर से टकराई, बड़ा हादसा टला : राजेंद्र नगर से नई दिल्ली को जाने वाली संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट शनिवार की रात दानापुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई.

इस दौरान ट्रेन ट्रॉली को काफी दूर तक घसीट ले गई. हालांकि ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

बताया जाता है कि गई ट्रेन नंबर 02393 संपूर्ण क्रांति शनिवार की शाम राजेंद्र नगर से खुली. करीब आठ बजे के आसपास दानापुर के कोठिया गांव के समीप ट्रेन ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई.

इससे इंजन का भी कुछ हिस्सा डैमेज हो गया. सूचना मिलने पर आरपीएफ और रेलवे पुलिस के साथ स्थानीय थाने की पुलिस पहुंच गई जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया.

मौके पर आरपीएफ के अलावा संबंधित रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. वहीं कोठिया गांव के आसपास के रहने वाले ग्रामिण भी जुट गए. इस दौरान ग्रामीणों और रेलकर्मियों के सहयोग से ट्रॉली को इंजन से बाहर निकाला गया.

आधे घंटे के बाद ट्रेन को दूसरे इंजन के सहारे पीछे कर दानापुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लाया गया. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. चालक पर मामला दर्ज कर ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. वहीं, हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...