आप वीडियो में देख सकते है कि पुल पर दोनों और ऊंची रेलिंग लगाई गई है. जिससे कोई भी व्यक्ति नदी में कचरा न फेंक सके. लेकिन उक्त महिला अपनी कार से उतरती है और प्लास्टिक के बैग को रेलिंग के ऊपर से फेंक देती है. जिसका वीडियो पीछे से आ रहे लोग बना लेते हैं.

नई दिल्ली. पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति देश के सभी प्रदेशों की सरकार जागरूक है. जिसके चलते पिछले कई सालों से स्वच्छ भारत अभियान भी चल रहा है. लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग नदियों में कूड़ा-कचरा फेंकने से बाज नहीं आते है.

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के मंगलुरु में देखने को मिला. जहां दो महिला अपनी लाल हुंडई वर्ना कार से उतरती है और नदी में प्लास्टिक के बैग फेंक देती है. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद दोनों के खिलाफ पुलिस ने कई धाराओं में कार्रवाई की है.

पुलिस ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो – मंगलुरु के पुलिस आयुक्त शशि कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर घटना वीडियो शेयर करके लोगों को ऐसी हरकत करने के लिए सतर्क तो किया ही. साथ ही उन्होंने बताया कि उक्त महिलाओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस आयुक्त के अनुसार आरोपी महिलाओं ने नेथ्रावथी नदी में कचरा फेंका था. जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

वीडियो में दिखा ये सब – आप वीडियो में देख सकते है कि पुल पर दोनों और ऊंची रेलिंग लगाई गई है. जिससे कोई भी व्यक्ति नदी में कचरा न फेंक सके. लेकिन उक्त महिला अपनी कार से उतरती है और प्लास्टिक के बैग को रेलिंग के ऊपर से फेंक देती है. जिसका वीडियो पीछे से आ रहे लोग बना लेते हैं.

साभार :- news18bihar

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...