हमारे देश के ज्यादातर युवा IAS और IPS  ऑफिसर बनने का ख्वाब देखते है और इनमे से  कुछ  के ही ख्वाब पुरे हो पाते है क्योंकि IAS और IPS बनने के लिए कैंडिडेट को हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाने वाली UPSC को क्लियर करना होता है और वही इस परीक्षा को क्लियर करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है.

क्योंकि  तीन चरणों में होने वाली ये परीक्षा बहुत ही कठिन होती है और इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार को हर के विषय की काफी अच्छी नॉलेज होनी चाहिए और वही करंट अफेयर्स की भी अच्छी  जानकारी होनी चाहिए और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ ट्रिकी और करंट अफेयर के सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

1.सवाल : विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2021 (World Press Freedom Day) का थीम क्या है?
जवाब : इस वर्ष विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का थीम 

2.सवाल: वह कौन सा चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब: तितली

3.सवाल :पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है ?
जवाब :लोहा और निकेल

4.सवाल : 1 से 100 तक की गिनती के सस्पेलिंग में A अक्षर कितनी बार आता है ?
जवाब : एक बार भी नहीं

5.सवाल. कौन सी चीज है जो गर्म करने पर जम जाती है?
जवाब. अंडा

6.सवाल :भारत के राजचिन्ह में प्रयुक्त होनेवाले शब्द ‘ सत्यमेव जयते ‘ किस उपनिषद् से लिए गए हैं ?
जवाब :मुण्डक उपनिषद्

7.सवाल :किस लिपि को सभी लिपियों का जन्म दाता कहा जाता है ?
जवाब :ब्राह्मी

8.सवाल : वो क्या है जो जिसके पास जितना होगा कम ही दिखाई देगा ?
जवाब :अँधेरा

9.सवाल :इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का मुख्यालय कहाँ है ?
जवाब :नई दिल्ली

10.सवाल : ऐसा कौन सा दूकानदार है जो अपसे माल भी लेता है और दाम भी ?
जवाब : नाई.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...