AddText 05 08 10.03.20

बिहार की राजधानी पटना शहर के बीचो-बीच स्टेशन के पास प्रसिद्ध महावीर मंदिर लोगो की परेशानी को दूर करने के लिए एक के बाद एक लगातार काम कर रहा है जहां पिछले दिनों महावीर मंदिर ट्रस्ट की तरफ से ऑक्सीजन वितरण शुरू किया गया था इसके साथ-साथ एंबुलेंस सेवा जैसी कई सेवाएं शुरू की गई थी वहीं अब महावीर मंदिर के तरफ से 40 बेड का कोविड अस्पताल शुरू कर दिया गया है.

Also read: जाना चाहते है मुंबई तो जान लीजिये यह खबर रेलवे ने कर दिया वादा एलान चलाने जा रही है 8 विशेष ट्रेन, जानिये रूट और टाइमिंग

इसकी जानकारी खुद महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने शुक्रवार को संस्थान पहुंचकर कोविड मरीजों की सेवाएं शुरू करने का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि अस्पताल में नियुक्त चिकित्सकों के अलावा अमेरिका में कोविड अस्पताल चला रहे बिहारी मूल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भी समय-समय पर महावीर आरोग्य संस्थान में भर्ती कोरोना मरीजों को समुचित परामर्श देने का आश्वासन दिया है।

Also read: MEMU Train News : भीषण गर्मी के बीच रेलवे चलाने जा रही है स्पेशल ट्रेन इन दो बड़े स्टेशनों के बीच दौड़ेगी ट्रेन, जाने…

वाही दूसरी तरफ महावीर आरोग्य संस्थान के निदेशक और पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ एससी मिश्रा ने बताया कि सरकार के निर्धारित दर पर कोरोना मरीजों का इलाज होगा।

Also read: Train News : भागलपुर से दिल्ली के बीच चलेगी विशेष ट्रेन जान लीजिये क्या होगी रूट और समय सारणी

अस्पताल में भर्ती कराने, रिक्त बेड आदि जानकारियों के लिए दूरभाष नं 0612-2384221 जारी किया गया है। महावीर आरोग्य संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी पवित्र डे को कोविड अस्पताल के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। 

Also read: झाझा-किउल-बरौनी से होते हुए सियालदह-जयनगर के बीच चलाई जायेगी समर स्पेशल ट्रेन, जन ले क्या होगी Time Table और रूट

साभार :- Hindustan

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...