Site icon First Bharatiya

नीतीश कुमार का BP मापने मशीन लेकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक

AddText 03 09 12.58.18

BIHAR DESK : बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान दोनों सदनों में अजीब से नजारे देखने को मिल रहे हैं|

Also read: कम की खबर : अब बदले हुए रूटों से चलेगी वाराणसी-प्रयागराज समेत इन रूटों की तीन ट्रेनें, जान ले पूरी बात फिर करे सफर

कभी विरोध के नाम पर RJD समेत विपक्षी दलों के विधायक प्याज और गैस सिलेंडर के साथ विधानसभा पहुंच रहे हैं

Also read: Good News : भागलपुर से हावड़ा तक चलने वाली है 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से वन्दे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव जाने….

तो कभी तेजस्वी यादव साइकिल और ट्रैक्टर के साथ|

Also read: Vande Bharat Train : इन 10 रूटों पर दौड़ रही है वन्दे भारत एक्सप्रेस जान लीजिये इन रूटों का हुआ है विस्तार, आपके समय की होगी बचत!

इस बीच मंगलवार को राजद के एक विधायक विधानसभा में आला और बीपी मशीन के साथ पहुंचे|

Also read: अच्छी खबर : इन दो स्टेशनों के बीच बिहार होते हुए मालदा टाउन के बीच 16 फेरे लगाएगी, ये स्पेशल ट्रेन, जान ले Time Table

मामला राजद के विधायक डॉ| मुकेश रौशन से जुड़ा है

जो मंगलवार को अचानक से सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए आला और बीपी मशीन लेकर विधानसभा पहुंचे|

पत्रकारों ने राजद विधायक मुकेश से पूछा कि यह तो विधानसभा है न कि अस्पताल,

फिर आप यहां बीपी मशीन और आला लेकर क्यों आए हैं?

इस पर राजद विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ब्लड प्रेशर नापने के लिए मैं यह मशीन लेकर आया हूं|

मालूम हो कि बिहार विधानपरिषद की कार्यवाही के दौरान सोमवार को नीतीश कुमार राजद एमएलसी पर आगबबूला हो गए थे|

विधानपरिषद के भीतर जब तारांकित प्रश्न का जबाब ग्रामीण कार्य मंत्री दे रहे थे,

उस समय आरजेडी एमएलसी सुबोध राय के खड़े होते ही नीतीश कुमार गुस्सा गए और बैठने को कहा|

नीतीश कुमार ने सदस्यों को सदन के नियम-कानून जानने की बात कही|

Exit mobile version