Site icon First Bharatiya

जब लड़की को गरीब बच्चे का हालत नहीं देखा गया तो वकालत छोड़ आईएस की करने लगी तैयारी सफलता मिलने पर ख़ुशी से झूम उठा परिवार

yjuhtyujrt

दोस्तों आज के इस खबर में हम बात करने वाले है एक ऐसी हौसले वाली लड़की के बारे में जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बदल दी पूरी कायनात जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है है वैशाली सिंह के बारे में जिससे जब गरीब बच्चे का गरीबी नहीं देखा गया तब यह अपने मन में ठान ली आईएस बनने का.

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

Image Credit – Instagram

दोस्तों एक कहावत है की न्सफ्लता एक दिन में नहीं मिलती है लेकिन एक दिन जरूर मिलती है इसी विचारधारा पर चलकर वैशाली सिंह ने जो कार्य किया है वो आपने-आप में बहुत लाजवाब है आपको बता दूँ की वैशाली सिंह ने भारत के सर्वश्रेष्ठ एग्जाम में से एक एग्जाम यूपीएससी की परीक्षा में 8वीं रंक हाशिल की.

Also read: घर की आर्थिक स्थिति थी खराब पिता करते थे चीनी मील में काम, बेटी ने खूब मेहनत की और पास की UPSC परीक्षा बनी आईएएस अधिकारी

Image Credit – Instagram

हलांकि इससे पहले उसे बहुत संघर्ष भी करना पड़ा था दोस्तों आपको बता दूँ की वैशाली पहले वकील थी. लेकिन उनके जीवन में एक ऐसा वक़्त भी आया जब उन्हें वकालत छोड़ना पड़ा उसके बाद वो यूपीएससी की तैयारी में जुट गई लेकिन पहले प्रयास ने उन्हें सफलता नहीं मिली.

Also read: रिक्शा चलाकर-दूध बेचकर खूब संघर्ष करके बने मास्टर रिटायर हुए तो, गरीब बच्चे में बाँट दिए रिटायरी में मिले 40 लाख रूपये!

Image Credit – Instagram

दोस्तों पहले प्रयास में सफलता नहीं मिलने पर वैशाली थोड़ा तो निराश हुई लेकिन वो हिम्मत नहीं हारी और फिर से अपनी तैयारी पहले की अपेक्षा और तेज कर दी और दुसरे बार में वैशाली को न सिर्फ सफलता मिला बल्कि टॉपर के लिस्ट में नाम भी गया.

Image Credit – Instagram

दुसरे प्रयास में बनी टॉपर वैशाली सिंह

Image Credit – Instagram

Exit mobile version