Site icon First Bharatiya

बेरोजगारी के कारण पिता चलाते थे बस बेटी आईएस ऑफिसर बनकर पूरा किया अपने पिता का सपना, जानिये प्रीति की पूरी कहानी

7uiy7u

दोस्तों एक कहावत है की अगर आपके अन्दर कुछ करने की क्षमता है तो मुसीबतें भी आपक कुछ नहीं बिगाड़ सकता. जी हाँ दोस्तों कुछ ऐसा ही करके दिखाई है एक बस ड्राईवर की बेटी ने जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास करके सबको चौका दिया है.

Also read: घर की आर्थिक स्थिति नहीं थी ठीक! सब्जी बेचकर मां-बाप ने अपने बेटे को बनाया IPS अधिकारी

Image Credit – Twitter

दरअसल हम इस खबर में बात क्र रहे है आईएस प्रीति के बारे में जिनका जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ था. और इनके पिताजी बस ड्राईवर थे. दुसरे का बस चलाते थे लेकिन उन्होंने अपने मुसीबते उठाया लेकिन बेटी के जीवन में कभी मुसीबत नहीं आने दिया.

Image Credit – Twitter

दोस्तों ऊपर वाले सब इंसान के के अन्दर एक न एक खूबी दिया है.और प्रीति में बचपन से ही वो सभी गुण था जो एक होनहार छात्रा में होता है बताया जाता है की प्रीति बचपन से ही पढने-लिखने में काफी तेज तरार छात्रा थी. प्रीति का पूरा नाम प्रीति हुड्डा है और वो अपने गाँव के पहले महिला आईएस ऑफिसर है.

Image Credit – Twitter

दोस्तों आसान नहीं होता एक छोटे से गाँव से निकलकर देश के सबसे कठिन में से एक परीक्षा यूपीएससी पास करना और आईएस बनना ये सफ़र प्रीति के लिए उतना भी आसान नहीं था लेकिन अपने हिम्मत और मेहनत के दम पर प्रीति ने इस सफ़र को पूरा किया.

Image Credit – Twitter

अपने गाँव की पहली ,महिला आईएस है प्रीति हुड्डा

Image Credit – Twitter

Exit mobile version