Site icon First Bharatiya

Renu Raj – डॉक्टरी छोड़ शुरू की यूपीएससी का तैयारी, पहले ही प्रयास में बनी आईएस अधिकारी कर रही लोगों को इंसाफ

fvfvdf

दोस्तों किसी ने सच ही कहा है सफलता एक दिन में नहीं लेकिन एक दिन जरूर मिलती है दोस्तों आज के इस खबर में हम बात करने वाले है. एक ऐसी महिला आईएस के बारे में जिन्होंने डॉक्टरी की पढाई छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू की और पहले ही प्रयास में दूसरी रैंक लाकर आईएस अधिकारी बनी.

Also read: घर की आर्थिक स्थिति नहीं थी ठीक! सब्जी बेचकर मां-बाप ने अपने बेटे को बनाया IPS अधिकारी

Image Credit – Instagram

दरअसल हम बात कर रहे है केरल के कोट्टायम की रहने वाली रेनू राज के बारे में दोस्तों रेनू राज ने डॉक्टरी की पढाई छोड़कर देश के सबसे कठिन परीक्षा में से एक परीक्षा यूपीएससी की की परीक्षा पास किया न सिर्फ पास किया बल्कि ऑल इंडिया रैंक 2nd भी लाइ रेनू राज अपने बीच में टॉप की थी.

Image Credit – Instagram

दोस्तों रेनू राज साल 202१ की यूपीएससी वाले बैच की छात्रा थी. रेनू राज ने अपन शुरुआति शिक्षा केरल से ही प्राप्त की बाद में केरल से ही गवर्मेंट कॉलेज में मेडिकल की पढाई की और डॉक्टर बनी लेकिन उसके बाद भी इन्होने हार नहीं मानी और यूपीएससी की परीक्षा में दूसरी रैंक हाशिल की.

Image Credit – Instagram

रेनू राज पहले ही प्रयास में हाशिल की बड़ी कामयाबी

Image Credit – Instagram

रेनू राज की शादी की तस्वीरे

Image Credit – Instagram

Exit mobile version