Site icon First Bharatiya

जब एक गरीब रिक्सा वाला का बेटा बना आईएस अधिकारी तो चारो तरफ हुआ चर्चा लोगों ने खूब दी बधाई जानिये इनके सफलता की कहानी

u56u56u

दोस्तों, गाँव देहात में एक कहावत है की आगे वही बढेगा जो मेहनत करेगा ऐसा कहा जाता है की अगर आपके इरादे मजबूत हो तो आपको मुसीबते कुछ नहीं बिगाड़ सकती आज के खबर में कुछ ऐसे ही बातें आपको बताने वाले है दरअसल इस खबर में हम आपको बतायेंगे एक रिक्सा वाले के बेटे की आईएस अधिकारी बनने तक का सफ़र.

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

Image Credit – Instagram

दोस्तों यूपीएससी का परीक्षा को क्रैक करना मतलब तपस्या करने के बराबर माना जाता है. और अगर कोई गरीब घर के लड़का या लड़की संसाधन पूरा नहीं होने के बाबजूद भी अपने मेहनत के बदौलत यह कारनामा करता है तो यह खबर चर्चा का विषय बन जाता है.

Image Credit – Instagram

दोस्तों दरअसल हम बात कर रहे है अज़हरूद्दीन काज़ी (Azharuddin Quazi) के बारे में अज़हरूद्दीन काज़ी (Azharuddin Quazi) बेहद साधारण परिवार से आते है और उनका बचपन की पढाई-लिखाई पैसे के अभाव में गाँव के ही सरकारी स्कूल से पूरा हुआ अज़हरूद्दीन काज़ी (Azharuddin Quazi) के बारे में बताया जाता है की अज़हरूद्दीन काज़ी (Azharuddin Quazi) बचपन से ही पढने में काफी तेज तरार छात्र थे.

Image Credit – Instagram

अज़हरूद्दीन काज़ी (Azharuddin Quazi) के पिता जी गरीबी के कारण टैक्सी चलाते थे जिससे उनका घर परिवार चलता था .अज़हरूद्दीन काज़ी (Azharuddin Quazi) की माता जी गृहिणी थी और वो अपने बच्चे को लेकर काफी जागरूक थे. और पढाई लिखाई में उनका अधिक मन लगता था.

Image Credit – Instagram

दोस्तों अज़हरूद्दीन काज़ी (Azharuddin Quazi) आज उन युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए है जो कहते है की गरीब लोगों के बस की बात नहीं है यूपीएससी वैसे लोगों के लिए आज अज़हरूद्दीन काज़ी (Azharuddin Quazi) का ये सफलता आँख खोल देगी की अगर आपके अन्दर हौसला है कुछ करने की तो आप कुछ भी कर सकते है.

Image Credit – Instagram

Exit mobile version