AddText 03 09 10.58.53

पटना की एक लड़की ने शनिवार को बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का रास्‍ता रोक दिया।

Also read: बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी 3737.51 करोड़ की लागत से पटना से बक्सर तक बनेगा फोरलेन सड़क, इन दो जगहों के लिए एलिवेटेड रोड, टेंडर

रास्‍ता रोकने वाली यह लड़की पोस्‍टल पार्क एरिया की रहने वाली है।

Also read: Dolly Chaiwala Viral Video : दुसरे को एक टपरी में चाय पिलाने वाला खुद बुर्ज खलीफा में पीते दिखा कॉफी, लोग बोल रहे डॉली भाई का जलवा है

मुख्‍यमंत्री के साथ यह वाकया तब पेश आया, जब वे पटना के टीपीएस कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

Also read: बिहार में बनने जा रहा है 4 हजार करोड़ की लागत से शानदार एक्सप्रेसवे अब इतने घंटे में जा सकेंगे दिल्ली, जानिये…

मुख्‍यमंत्री के पास पहुंचकर जब लड़की ने अपनी बात रखनी शुरू की तो उनके साथ रहे सुरक्षाकर्मी अलर्ट जबकि कई लोग असहज हो गए,

Also read: Mausam Update : होने वाली है भारी बारिश आएगी आंधी तूफ़ान गिरेगी ओलावृष्टि जान लीजिये तजा अपडेट

लेकिन खुद मुख्‍यमंत्री ने लड़की की बात गौर से सुनी और उसे नेक सलाह भी दी।

पटना के पोस्‍टल पार्क की रहने वाली अनन्‍या राष्‍ट्रीय स्‍तर की कराटे चैंपि‍यन है।

अनन्‍या ने बताया कि वह अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर की प्रतियोग‍िता में 12वां रैंक हासिल कर चुकी है।

अनन्‍या ने जागरण को बताया कि उसे राष्‍ट्रीय स्‍कूली गेम्‍स में चार बार पदक, राष्‍ट्रीय स्‍तर पर विश्‍वविद्यालयों

की प्रतियोगिता में उसने तीन मेडल हासिल हो चुके हैं। उसे लगातार कई बार बिहार खेल सम्‍मान से भी नवाजा गया है।

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अनन्‍या की बातों काे पूरी गंभीरता से सुना।

उन्‍होंने उसे बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात कर बात रखने की सलाह दी। सीएम ने कहा कि शिक्षा मंत्री से मिलकर अनन्‍या अपना प्रस्‍ताव रखे।

बिहार सरकार जल्‍द ही उसके प्रस्‍ताव पर फैसला लेगी। सीएम से मिले सकारात्‍मक आश्‍वासन से अनन्‍या और उसका परिवार काफी खुश है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...