Site icon First Bharatiya

गर्व: अपनी कोख से एक भी बेटी नहीं ली जन्म लेकिन उसके बाद भी 150 से अधिक बेटियों की है माँ, 25 साल से उठा रही सबका खर्च

6uyujr6

एक कहाबत है जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान् है और ये कहाबत कहीं न कहीं सच भी है आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसी माँ के बारे में बतायेंगे जिसने अपने कोख से तो एक भी बेटी का जन्म नहीं दिया लेकिन आज वो 150 से अधिक बेटी का माँ है और करती है उसकी देखभाल.

Also read: घर की आर्थिक स्थिति थी खराब पिता करते थे चीनी मील में काम, बेटी ने खूब मेहनत की और पास की UPSC परीक्षा बनी आईएएस अधिकारी

Image Credit – Instagram

दोस्तों आज के समय में हमारे समाज में दहेज़ प्रथा इस तरह से बढ़ रहा की ऐसा लग रहा है लोग शादी नहीं कर रहे है लड़का को पैसे के बदौलत खरीद रहे है इस कारण से हमारे समाज पर गलत मैसेज जा रहा है लोगों के बिच लेकिन यह समय में भी लीला बाई नाम के महिला ने जो कारनामा दिक्खे है वो वाकई काबिले तारीफ है.

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

Image Credit – Instagram

दरअसल हम बात कर रहे है किन्नर लीला बाई के बारे में किन्नर लीलाबाई खुद तो किन्नर है लेकिन वो 150 से अधिक बेटियो की माँ है और सारे बेटियों को रखती है अपने पास उठाती है पूरा खर्च शादी विवाह तक के वो गरीब लोग से जो अपने बच्चो के शादी ब्याह करने में असमर्थ है.

Image Credit – Instagram

उससे बेटी को गोद लेती है और उसका सारा जीवन-पढाई-लिखाई शादी ब्याह शादी के बाद दहेज में दिए जाने वाले समान इत्यादि सभी चीज के साथ उस बेटी को विदा करती है एक तरफ हमारे देश में लोग किन्नर को बहुत हिन् भावना से देखते है |

Image Credit – Instagram

और जो लोग सोचते है किन्नर का जन्म लेना मतलब धरती पर बोझ बनना तो वैसे लोगों को किन्नर लीला बाई ने मुंह पर तमाचा मारा है. किन्नर लीलाबाई बताती है की जब हम करीब तिस साल पहले एक गरीब की बेटी का शादी कराए तो हमें सुकून मिला और अच्छा लगा उसके बाद से अपने ये काम शुरू कर दिया|

Image Credit – Instagram

Exit mobile version