नाबालिग से यौन शोषण के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे आसाराम को भी कोरोना हो गया है। बीते दिनों कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिवव आने के बाद आसाराम का जेल में ही इलाज चल रहा था, मगर बुधवार की रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह अभी आईसीयू में भर्ती है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जोधपुर जेल में बंद रेप के दोषी आसाराम की तबीयत बिगडने के बाद उसे  महात्मा गांधी अस्पताल के कोविड सेंटर भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि आसाराम ने बेचैनी होने की शिकायत की थी।

फिलहाल उसका इलाज जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है। गौरतलब है कि बीते दिनों आसाराम जेल के 12 अन्य कैदियों के साथ संक्रमित पाया गया। 

इससे पहले फरवरी महीने में भी आसाराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जब उसने सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की थी। बता दें कि एससी-एसटी कोर्ट ने 25 अप्रैल 2018 को यौन उत्पीड़न के मामले में आसाराम को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...