Site icon First Bharatiya

बिहार के इस स्टेशन पर हर काम महिलाओं के जिम्‍मे, देखें तस्‍वीरें

AddText 03 08 08.36.17

बेटियां अब इतनी सशक्‍त हो चुकी हैं कि उन्‍हें किसी भी क्षेत्र में खुद को साबित करने की जरूरत बाकी नहीं रही।

Also read: खुशखबरी अब भागलपुर से हावड़ा के लिए मिली एक और वन्दे भारत ट्रेन का सौगात इन सभी स्टेशन पर रुकेगी, जान लीजिये टाइम टेबल…

वे हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं और नए कीर्तिमान बना रही हैं।

Also read: Weather News : इन क्षेत्रों में होगी मुसलाधार बारिश मिलेगी गर्मी से राहत बदला मौसम का मिजाज, जान लीजिये मौसम विभाग का अलर्ट!

पूर्व मध्‍य रेलवे (East Central Railway) के दानापुर रेल मंडल (Danapur Rail Division) अंतर्गत गुलजारबाग स्‍टेशन (Gulzarbagh Railway Station) पर सोमवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

Also read: बिहार की बेटी की टॉप बनना चाहती है IAS भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने गिफ्ट किया लैपटॉप!

रेलवे (Indian Railway) ने महिलाओं को सम्‍मान देने के लिए इस स्‍टेशन पर आज विशेष व्‍यवस्‍था की है।

Also read: बिहार के लोगों को मिलने वाली है भीषण गर्मी से छुटकारा इन जिला में होगी बारिश, जाने मौसम विभाग का ताजा अपडेट…

यह स्‍टेशन पटना जिले में पड़ता है और पटना जंक्‍शन (Patna Junction) से बाढ़ स्‍टेशन (Barh Station) के बीच स्थित है।

यहां आप गुलजारबाग स्‍टेशन की कुछ तस्‍वीरें देख सकते हैं।

इस स्‍टेशन पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था से लेकर पूछताछ, टिकट चेकिंग और टिकट काउंटर जैसी तमाम व्‍यवस्‍थाओं को केवल महिला स्‍टाफ ने संभाल रखा था।

रेलवे ने अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को सम्‍मान देने के लिए यह विशेष व्‍यवस्‍था की थी।

Exit mobile version