AddText 03 08 08.36.17

बेटियां अब इतनी सशक्‍त हो चुकी हैं कि उन्‍हें किसी भी क्षेत्र में खुद को साबित करने की जरूरत बाकी नहीं रही।

Also read: Bihar Weather : बिहार के इन जिला के मौसम में होने वाली है भारी बदलाव वर्षा के आसार, जान लीजिये अपने क्षेत्रों का हाल?

वे हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं और नए कीर्तिमान बना रही हैं।

Also read: Bihar Weather : बढ़ते गर्मी से परेशान है लोग अभी कुछ दिन नहीं होगी वर्षा पारा 40 डिग्री पार, इन जिलों में लू का अलर्ट, जानिये अपने क्षेत्रों का हाल?

पूर्व मध्‍य रेलवे (East Central Railway) के दानापुर रेल मंडल (Danapur Rail Division) अंतर्गत गुलजारबाग स्‍टेशन (Gulzarbagh Railway Station) पर सोमवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

Also read: बिहार के पटना, गया, समस्तीपुर बरौनी के साथ-साथ इन जगहों से चलाई गई समर स्पेशल ट्रेन मिल रहा कन्फर्म टिकट

IMG 20210308 203153

रेलवे (Indian Railway) ने महिलाओं को सम्‍मान देने के लिए इस स्‍टेशन पर आज विशेष व्‍यवस्‍था की है।

यह स्‍टेशन पटना जिले में पड़ता है और पटना जंक्‍शन (Patna Junction) से बाढ़ स्‍टेशन (Barh Station) के बीच स्थित है।

यहां आप गुलजारबाग स्‍टेशन की कुछ तस्‍वीरें देख सकते हैं।

IMG 20210308 203208

इस स्‍टेशन पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था से लेकर पूछताछ, टिकट चेकिंग और टिकट काउंटर जैसी तमाम व्‍यवस्‍थाओं को केवल महिला स्‍टाफ ने संभाल रखा था।

रेलवे ने अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को सम्‍मान देने के लिए यह विशेष व्‍यवस्‍था की थी।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...