1620222042436 01

पत्रिका न्यूज नेटवर्क सुलतानपुर. प्रधानमंत्री व्यय वंदन योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की शानदार पेंशन स्कीम योजना है। इस योजना के बारे में पत्रिका संवाददाता रामसुमिरन मिश्र ने जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी श्रीप्रकाश पांडेय से विस्तार से चर्चा की।

Also read: Train News : भागलपुर से दिल्ली के बीच चलेगी विशेष ट्रेन जान लीजिये क्या होगी रूट और समय सारणी

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री व्यय वंदन स्कीम में एकमुश्त निवेश करने पर निवेशकों को 7.66 फीसदी का सालाना रिटर्न मिलता है। इस प्लान की अवधि 10 वर्ष है। इस स्कीम के तहत मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर पेंशन मिलने का प्रावधान है।

Also read: MEMU Train News : भीषण गर्मी के बीच रेलवे चलाने जा रही है स्पेशल ट्रेन इन दो बड़े स्टेशनों के बीच दौड़ेगी ट्रेन, जाने…

प्रधानमंत्री व्यय वंदन स्कीम (PMVVY) के तहत निवेशकों को न्यूनतम पेंशन 100 रुपए माह और 1200 रुपए सालाना होगी, वहीं अधिकतम पेंशन 9250 रुपए मंथली और अधिकतम 1 लाख 11 हजार रुपए सालाना होगी।

Also read: Saharsa To New Delhi : सहरसा से नई दिल्ली के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, जान लीजिये क्या होने वाली है समय सारणी

तीन लाख जमा करने पर 23 हजार की पेंशन श्रीप्रकाश पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री व्यय पेंशन स्कीम के तहत अगर आप हर महीने 1000 की पेंशन चाहते हैं तो आपको कम से कम 1.62 लाख रुपए जमा करने होंगे। सालाना 12 हजार की पेंशन लेने के लिए आपको 1.56 लाख रुपए जमा करने होंगे।

Also read: Bihar Weather : बिहार के इन जिला में अगले दो दिनों के अंदर होगी भारी वर्षा जानिए आपके क्षेत्र में बारिश होगा की नहीं?

मंथली 9250 हजार रुपए की पेंशन चाहते हैं तो 15 लाख रुपए जमा करने होंगे और सालाना 1.11 लाख की पेंशन चाहते हैं तो 14.50 रुपए जमा करने होंगे।

आजीवन मिलती है पेंशन विकास अधिकारी श्री प्रकाश पांडेय ने बताया कि यह पेंशन स्कीम लेने वाला निवेशक अगर 10 वर्ष तक जीवित रहता है तो उसे आजीवन पेंशन मिलती रहेगी, लेकिन अगर पॉलिसी अवधि में पेंशनर की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को उस वक्त के ब्याज सहित पूरी जमाराशि वापस हो जाएगी।

तीन साल पूरा होने पर ले सकते हैं लोन विकास अधिकारी श्री पांडेय ने बताया कि LIC की इस पॉलिसी (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) में लोन की भी सुविधा मिलती है। 3 साल पूरा होने पर लोन अमाउंट कुल जमा एमाउंट का 75 फीसदी हो सकता है।

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana की खास बातें – एकमुश्त निवेश की सुविधा – पेंशनर्स के लिए बेहतर स्कीम – सिर्फ 10 वर्ष लॉकिंग अवधि – 7.66 फीसदी वार्षिक ब्याज दर – मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना पेंशन की सुविधा

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...